जयपुर.राजधानी जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस ने पावर बाइक पर सवार होकर राह चलती महिलाओं के साथ मारपीट करके गले से चेन और मंगलसूत्र तोड़ने वाली गुलेल गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गुलेल गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंग के दो आरोपियों के साथ लूट की चेन खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी नानूराम उर्फ जीतू, कानाराम उर्फ गौरीशंकर और भागचंद को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से लूट की चेन बरामद की गई है. आरोपियों ने करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने की भी बात स्वीकार की है. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में कई प्रकरण दर्ज है.
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी सुबह के समय पावर बाइक पर सवार होकर सुनसान जगह पर घूमते थे. मॉर्निंग वॉक कर रही अकेली महिला को मौका पाकर उनसे छीना झपटी करते थे. महिला की ओर से विरोध करने पर गुलेल से निशाना बनाकर उन्हें चोट पहुंचाते थे. उसके बाद गले से चेन तोड़कर बाइक पर सवार होकर फरार हो जाते थे. तोड़ी गई चेन को अपने रिश्तेदार और जानकारों को कम कीमत पर बेच देते थे और उससे मिले रुपयों से मौज मस्ती करते थे.
इसे भी पढ़ें -मोबाइल और चेन स्नेचिंग की घटना होने पर अब थानाधिकारी को मौके पर पहुंचना होगा
पुलिस के मुताबिक 11 अप्रैल को मानसरोवर थाना इलाके में मॉर्निंग वॉक कर रही अकेली महिला से पावर बाइक सवार तीन बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट की और गुलेल से डरा करके सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे. 11 अप्रैल को पीड़ित महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने बताया कि सुबह करीब 5 बजे वो मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकलकर प्रिंस हॉस्टल के सामने से होते हुए पैदल जा रही थी. इस दौरान रास्ते में गंगा जमुना पेट्रोल पंप की तरफ से पावर बाइक पर तीन लड़के सवार होकर आए. इनमें से एक ने महिला का हाथ पकड़ा और दूसरे ने सिर पर गुलेल से मारा. इसके बाद आरोपी महिला के गले से चेन तोड़कर भाग गए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी साउथ पारस जैन और एसीपी मानसरोवर के निर्देशन में मानसरोवर थाना अधिकारी राजेंद्र गोदारा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने बदमाशों की तलाश शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर बदमाशों को चिन्हित किया.
इसे भी पढ़ें -Chain Snatching In Jaipur: राजधानी में शातिर चेन स्नेचर गिरफ्तार, जयपुर शहर में 150 वारदातों को दे चुका है अंजाम
मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर जयपुर के नरेना निवासी कानाराम उर्फ गौरी शंकर उर्फ कालू बावरिया और जोबनेर निवासी नानूराम उर्फ जीतू बावरिया को दस्तयाब करके पूछताछ की गई. आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. लूटी गई चेन को सांभर लेक निवासी भागचंद को बेचा गया था. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके लूट की चेन बरामद की. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.