कोटद्वारःपौड़ी जिले के लैंसडाउन वन प्रभाग में गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया. महिला जंगल में चारा पत्ती लेने गई थी. महिला ने सूझबूझ से काम लेते हुए गुलदार का संघर्ष किया. जिसके बाद गुलदार मौके से भाग गया. महिला की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है.
लैंसडाउन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज के अंतर्गत आमसौड़ गांव की नीलम देवी पत्नी भारत सिंह रोज की तरह अकेले गांव के जंगल में चारा पत्ती लेने गई थी. शनिवार की सुबह करीब 11 बजे गुलदार ने नीलम देवी पर अचानकर हमला कर दिया. महिला ने साहस दिखाते हुए गुलदार का सामना किया. इसके बाद गुलदार महिला को छोड़ मौके से भाग गया. उधर महिला की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण भी महिला के पास पहुंच गए. इसके बाद तुरंत ग्रामीणों ने महिला को कोटद्वार बेस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया.