अजमेर में श्री करणी सेना अध्यक्ष की हुंकार अजमेर. राजकोट लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला का टिकट काटने की मांग को लेकर गुजरात के बाद अब राजस्थान का राजपूत समाज भी मुखर हो रहा है. गुजरात के बाद राजस्थान में भी श्री करणी सेना ने क्षत्रिय समाज को लामबंद करना शुरू कर दिया है. अजमेर में श्री करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने भाजपा से मांग की है कि वे रुपाला का टिकट काटें नहीं तो राजस्थान का राजपूत समाज भी भाजपा के खिलाफ जाएगा.
मकराना ने पत्रकारों से बातचीत कहा कि पुरुषोत्तम रुपाला का टिकट बीजेपी नहीं काटती है तो समाज बीजेपी के खिलाफ मतदान करेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि राजकोट से भाजपा प्रत्याशी पुरूषोत्तम रुपाला ने क्षत्रिय महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी की है. उनका कहना था कि इस टिप्पणी से गुजरात में समाज में गहरी नाराजगी है. गुजरात में क्षत्रिय समाज विरोध स्वरूप सड़कों पर है. उसके बावजूद भाजपा ने पुरुषोत्तम रुपाला का टिकट नहीं काटा. उन्होंने बताया कि क्षत्रिय समाज के सभी संगठनों ने मिलकर तय किया है कि इस विरोध को पूरे देश तक लेकर जाएंगे. इस संबंध में चित्तौड़ में श्री करणी सेना की ओर से मांग की गई थी.
पढ़ें:केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने क्षत्रिय समुदाय से एक बार फिर माफी मांगी
क्षत्रिय समाज रुकने वाला नहीं: उन्होंने कहा कि चित्तौड़ के बाद अब अजमेर से भी हम इस मांग को उठा रहे हैं. समाज अब रुकने वाला नहीं है. उन्होंने प्रशासन पर भी आरोप लगाया कि क्षत्रिय समाज के नेताओं की पगड़ी उछाली जा रही है. पगड़ी राजपूत समाज की मान सम्मान की निशानी है. यदि कोई पगड़ी पर हाथ डालता है तो इसका खमियाजा उन अधिकारियों और वहां की सरकार को भुगतना पड़ेगा.
भाजपा को चेतावनी: मकराना ने चेताया कि यदि भाजपा ने रुपाला का टिकट नहीं काटा तो राजपूत समाज उसका साथ नहीं देगा. समाज अबकी बार चार सौ पार की बजाय 'अबकी बार लोकसभा से बाहर' का नारा लगाएगा. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने. लेकिन इस मामले में मोदी ने अभी तक कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया है. इसलिए क्षत्रिय समाज पुरजोर विरोध करेगा. उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को राजकोट में क्षत्रिय समाज का बड़ा सम्मेलन होगा. इसके बावजूद भी रुपाला का टिकट नहीं कटा तो कई राज्यों में विरोध होगा. उन्होंने बताया कि 90 संस्थाओं को मिलाकर एक समन्वय समिति बनाई गई है. हर संस्था अपने-अपने क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार है.
अलवर में फूंका रुपाला का पुतला : पुरुषोत्तम रुपाला के द्वारा महिलाओं के बारे में टिप्पणी करने का मामले ने अलवर में भी तूल पकड़ा. इसको लेकर राजपूत समाज में भारी आक्रोश है. अलवर शहर के अंबेडकर नगर स्थित राजपूत भवन में गुरुवार को राजपूत समाज की मीटिंग हुई. मीटिंग में निर्णय लिया कि अगर बीजेपी पुरुषोत्तम रुपााला का टिकट नहीं काटती है, तो बीजेपी के पक्ष में होने वाले वोट का बहिष्कार करेंगे. इस मामले को लेकर राजपूत समाज के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह चौहान ने बताया राजकोट से भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला ने समाज के बारे में जो टिप्पणी की है, उससे पूरे समाज में रोष व्याप्त है. उन्होंने भाजपा सरकार को चेतावनी दी है कि अगर बीजेपी कैंडिडेट का चुनाव में टिकट नहीं काटा गया और पार्टी से निरस्त नहीं किया गया तो पूरा राजपूत समाज बीजेपी का बहिष्कार करेगा और आने वाले समय में इसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ सकता है.