रांची: राजधानी के कांके स्थित वेटनरी कॉलेज के पोल्ट्री फार्म में करीब एक सप्ताह पहले 150 चाइनीज मुर्गियों (गिनी फाउल) की मौत के पीछे बर्ड फ्लू को वजह बताया गया था. मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (NIHSAD) ने वेटनरी कॉलेज से भेजे गए सैंपल में एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) की मौजूदगी की पुष्टि की है और मुख्य सचिव को पत्र भी भेजा है.
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय और पशुपालन विभाग अलर्ट
रांची वेटनरी कॉलेज के पोल्ट्री फार्म इंचार्ज डॉ. सुशील प्रसाद ने बताया कि भोपाल लैब ने वेटनरी कॉलेज के पोल्ट्री फार्म के चाइनीज मुर्गियों (गिनी फाउल) में बर्ड फ्लू की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि करीब सात दिन पहले गिनी फाउल मुर्गियों की अचानक मौत के बाद सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा गया था, जहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद एहतियात बरती जा रही है और आज बची हुई मुर्गियों को मार दिया जाएगा और पूरे पोल्ट्री फार्म को आइसोलेट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोल्ट्री फार्म में बचे हुए पक्षियों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं.
सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश