झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची वेटनरी कॉलेज पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू से चाइनीज मुर्गियों की मौत, लैब रिपोर्ट से पुष्टि - BIRD FLU IN RANCHI

रांची में चाइनीज मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है. लैब रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है.

DEATH OF CHINESE CHICKENS
रांची में चाइना मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू से हुई (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 8, 2025, 12:58 PM IST

रांची: राजधानी के कांके स्थित वेटनरी कॉलेज के पोल्ट्री फार्म में करीब एक सप्ताह पहले 150 चाइनीज मुर्गियों (गिनी फाउल) की मौत के पीछे बर्ड फ्लू को वजह बताया गया था. मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (NIHSAD) ने वेटनरी कॉलेज से भेजे गए सैंपल में एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) की मौजूदगी की पुष्टि की है और मुख्य सचिव को पत्र भी भेजा है.

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय और पशुपालन विभाग अलर्ट

रांची वेटनरी कॉलेज के पोल्ट्री फार्म इंचार्ज डॉ. सुशील प्रसाद ने बताया कि भोपाल लैब ने वेटनरी कॉलेज के पोल्ट्री फार्म के चाइनीज मुर्गियों (गिनी फाउल) में बर्ड फ्लू की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि करीब सात दिन पहले गिनी फाउल मुर्गियों की अचानक मौत के बाद सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा गया था, जहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद एहतियात बरती जा रही है और आज बची हुई मुर्गियों को मार दिया जाएगा और पूरे पोल्ट्री फार्म को आइसोलेट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोल्ट्री फार्म में बचे हुए पक्षियों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं.

सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश

रांची के वेटनरी कॉलेज के पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर रांची में बर्ड फ्लू फैलने की जानकारी दी है और एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. मंत्रालय ने राज्य में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए "बर्ड फ्लू नियंत्रण एवं रोकथाम, पशुपालन कार्य योजना 2021" के अनुसार अभियान चलाने को कहा है.

केंद्रीय पशुपालन मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग को भी रांची में बर्ड फ्लू फैलने की जानकारी दी है और संक्रमित क्षेत्र के 10 किलोमीटर के दायरे में विशेष निगरानी, ​​पक्षियों को मारने और कीटनाशकों का छिड़काव करने को कहा है.
यह भी पढ़ें:

गिरिडीह के बगोदर में दो दिनों से लगातार हो रही चमगादड़ों की मौत, पशु विभाग जमा करेगा सैंपल - Bats died

पूरे देश पर मंडरा रहा है बर्ड फ्लू वायरस का खतरा, जानें कैसे कर सकते हैं बचाव - Prevention of Bird Flu

रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद चिकन कारोबारी पर पड़ रहा खासा असर, 35-40 प्रतिशत बिक्री में आई कमी - Bird Flu In Jharkhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details