रांचीःरांची लोकसभा सीट के मतों की गिनती का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 4 जून को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले बैलेट से डाले गए वोटों की गिनती होगी. रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने पंडरा बाजार समिति में बने मतगणना हॉल की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी के निर्देश से प्रतिनियुक्त सभी वरीय पदाधिकारी और कर्मयों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिया है.
काउंटिंग सेंटर जाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
- केवल प्रवेश के पात्र व्यक्ति ही काउंटिंग सेंटर में जा सकते हैं. इसके अलावा मतगणना प्रक्रिया के लिए प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी, कर्मी और सुरक्षा कर्मी को ही प्रवेश मिलेगा. जिनके पास प्रवेश पास होगा वो हॉल में प्रवेश कर सकेंगे. इसके अलावा किसी को भी हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
- सामग्री ले जाने की अनुमति-मतगणना हॉल में केवल आवश्यक सामग्री जैसे कि आधिकारिक दस्तावेज, पहचान पत्र, और ड्यूटी संबंधी उपकरण ले जाने की अनुमति होगी. किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, कैमरा या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की छूट नहीं दी गई है.
- फ्रिस्किंग प्रक्रिया से गुजरना होगा-एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि मतगणना हॉल में प्रवेश से पूर्व सभी पात्र व्यक्तियों की गहन जांच की जाएगी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके. एसएसपी ने सभी से जांच प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की है.
सभी मतदानकर्मियों को आज से ही रिहर्सल करने का निर्देश
इसके अलावा, सभी वरीय पदाधिकारी और कर्मियों को मतगणना प्रक्रिया को निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए आज ही रिहर्सल करने को कहा गया है, ताकि 4 जून को वास्तविक रूप से काउंटिंग शुरु होने पर हर तरह की संभावित परेशानी से निपटा जा सके.
रांची लोकसभा सीट के 28 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला