रांचीः झारखंड की 43 सीटों पर सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक प्रबंध करने का दावा किया है. इधर, मतदान को लेकर बूथों पर जा रहे निर्वाचनकर्मियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
वहीं, पहली बार मतदान कराने जा रही महिला निर्वाचनकर्मियों की खुशी देखते ही बन रही है. रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र सहित कुल 43 विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में मतदान होने हैं. चुनाव मैदान में खड़े कुल 683 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला 1,37,10,717 वोटर करेंगे. करीब 10 हजार निर्वाचनकर्मियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया है. गौरतलब है कि इस चरण में कुल वोटर में 68,73,455 पुरुष, 68,36,959 महिला और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं.
सुबह सात बजे से झारखंड प्रदेश के कुल 15,344 बूथों पर 683 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला होगा. पहले चरण में सामान्य- 17, एससी-06 और एसटी के लिए 20 सीटें हैं. इस बार मैदान मे कई महिला प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला भी मतदाताओं के द्वारा किया जाएगा. वहीं चुनाव आयोग के द्वारा शांतिपूर्ण मतदान के लिए हजारों की संख्या में जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा 18 हजार जीपीएस लगी हाईटेक गाड़ियों की निगरानी होगी. इसके अलावा वेबकास्टिगं के जरिए मॉनिटरिंग भी की जाएगी.
वीआईपी सीटों पर महामुकाबला
सरायकेला विधानसभा सीट, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पहली बार भाजपा की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. वहीं झामुमो ने इस सीट से गणेश महली को चुनाव मैदान में उतारा है. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट, पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू दास चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ अजय कुमार से है. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट, मंत्री सह कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता और एनडीए से जेडीयू के उम्मीदवार सरयू राय के बीच है.
पोटका विधानसभा सीट, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा बतौर भाजपा उम्मीदवार पहली बार चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला झामुमो के उम्मीदवार संजीव सरदार से है. जगरनाथपुर विधानसभा सीट, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा भाजपा की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. खास बात यह है कि इस बार गीता कोड़ा का मुकाबला उस कांग्रेसी उम्मीदवार सोनाराम सिंकू से है. घाटशिला विधानसभा सीट, चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला झामुमो के रामदास सोरेन से है. लोहरदगा विधानसभा सीट, मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव का मुकाबला एनडीए की ओर से आजसू उम्मीदवार नीरू शांति भगत से है.
गढ़वा विधानसभा सीट, मंत्री मिथिलेश ठाकुर की उम्मीदवारी के साथ-साथ कभी राजद के दिग्गज नेता रहे पूर्व प्रदेश राजद अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह निर्दलीय उम्मीदवारी से यह हॉट सीट बन गई है. रांची विधानसभा सीट, राज्यसभा सांसद महुआ माजी चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री और पूर्व स्पीकर सीपी सिंह से है. हुसैनाबाद विधानसभा सीट, राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. उनका मुकाबला पूर्व मंत्री और भाजपा उम्मीदवार कमलेश कुमार सिंह से है.
इसके अलावा लातेहार से शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम, मांडर से शिल्पी नेहा तिर्की, राजा पीटर की उम्मीदवारी की वजह से तमाड़ विधानसभा सीट, चाईबासा से दीपक बिरुआ की उम्मीदवारी से ये सभी सीटें भी हॉट सीट मानी जा रही हैं. इन सभी सीटों पर सभी की नजरें होंगी.
इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले सीईओ- चाक चौबंद व्यवस्था के बीच होगा पहले चरण का मतदान
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पहले चरण का रण-हैं तैयार हम!
इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले सीईओ- चाक चौबंद व्यवस्था के बीच होगा पहले चरण का मतदान