ETV Bharat / state

भाजपा नेता सह कारोबारी पर हमला, पूर्व विधायक के समर्थकों पर आरोप!

पलामू में भाजपा नेता सह कारोबारी पर हमला हुआ है. इसको लेकर इलाके में तनाव है.

Attack on BJP leader cum businessman in Palamu
भाजपा नेता सह कारोबारी रामदास साहू (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2024, 11:08 PM IST

पलामूः भारतीय जनता पार्टी के नेता सह कारोबारी रामदास साहू पर हमला हुआ है. रामदास साहू पांकी विधायक सभा भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर शशि भूषण मेहता के करीबी हैं. ये घटना मंगलवार की रात की है.

पीड़ित और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार रामदास साहू पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के बेदानी के इलाके से गुजर रहे थे इसी क्रम में यह हमला हुआ है. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, रामसाहू के सिर में चोट लगी है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तरहसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

भाजपा नेता सह कारोबारी पर हमला (ETV Bharat)

तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है एवं आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है. वहीं रामदास साहू ने बताया कि अजय मिश्रा, गुड्डू मियां, बबलू सिंह, राकेश सिंह समेत अन्य 50 लोगों ने बाइक से उनका पीछा किया था. सभी ने रोक कर उन्हें गाड़ी से उतरा और उन पर जानलेवा हमला किया है. इस दौरान उनके जेवरात और पैसे को भी लूट लिया गया है. उनके समर्थन बीच बचाव किया था.

इसको लेकर भाजपा प्रत्याशी डॉ. शशिभूषण मेहता ने कहा कि दहशत फैलाने के लिए हमला किया गया है. पूर्व विधायक के समर्थकों ने यह हमला किया है. पूरे मामले में राज्य के पुलिस के आला अधिकारियों से बातचीत की गई है और कार्रवाई का आग्रह किया गया है. पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करेगी. विधायक निर्दलीय प्रत्याशी पर हमला करने का आरोप लगाया है. भाजपा के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि यह निश्चित रूप से हताशा वाला कदम है.

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में दो पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़े, मामला दर्ज

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झामुमो और भाजपा समर्थकों के बीच हुई झड़प, राजनीतिक पारा गर्म!

पलामूः भारतीय जनता पार्टी के नेता सह कारोबारी रामदास साहू पर हमला हुआ है. रामदास साहू पांकी विधायक सभा भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर शशि भूषण मेहता के करीबी हैं. ये घटना मंगलवार की रात की है.

पीड़ित और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार रामदास साहू पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के बेदानी के इलाके से गुजर रहे थे इसी क्रम में यह हमला हुआ है. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, रामसाहू के सिर में चोट लगी है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तरहसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

भाजपा नेता सह कारोबारी पर हमला (ETV Bharat)

तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है एवं आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है. वहीं रामदास साहू ने बताया कि अजय मिश्रा, गुड्डू मियां, बबलू सिंह, राकेश सिंह समेत अन्य 50 लोगों ने बाइक से उनका पीछा किया था. सभी ने रोक कर उन्हें गाड़ी से उतरा और उन पर जानलेवा हमला किया है. इस दौरान उनके जेवरात और पैसे को भी लूट लिया गया है. उनके समर्थन बीच बचाव किया था.

इसको लेकर भाजपा प्रत्याशी डॉ. शशिभूषण मेहता ने कहा कि दहशत फैलाने के लिए हमला किया गया है. पूर्व विधायक के समर्थकों ने यह हमला किया है. पूरे मामले में राज्य के पुलिस के आला अधिकारियों से बातचीत की गई है और कार्रवाई का आग्रह किया गया है. पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करेगी. विधायक निर्दलीय प्रत्याशी पर हमला करने का आरोप लगाया है. भाजपा के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि यह निश्चित रूप से हताशा वाला कदम है.

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में दो पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़े, मामला दर्ज

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झामुमो और भाजपा समर्थकों के बीच हुई झड़प, राजनीतिक पारा गर्म!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.