हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में 22 गेस्ट हाउस और होटल सील, जिला नगर योजनाकार टीम ने की बड़ी कार्रवाई - HOTELS SEALED IN PANCHKULA

Hotels Sealed In Panchkula: पंचकूला जिला नगर योजनाकार की टीम ने 22 गेस्ट हाउस और होटलों को सील कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 26, 2025, 12:59 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला जिला नगर योजनाकार की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत चंडीमंदिर से थापली रोड पर व उसके आसपास चल रहे 22 गेस्ट हाउस और होटलों को सील कर दिया गया है. ये कार्रवाई पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में की गई. इस कार्रवाई के दौरान अशोक कुमार, सहायक नगर योजनाकार, मोहित शर्मा, क्षेत्र अन्वेषक एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ऋषि अरोडा, उपमंडल अभियंता, एचएसआईआईडीसी पंचकूला समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

अवैध निर्माण नहीं हटाने पर कार्रवाई: जिला नगर योजनाकार ने बताया कि यह कार्रवाई करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया. इसी कारण विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी है. उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कॉलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर एवं ग्राम आयोजन विभाग हरियाणा से अनुमति लेनी होती है. अनुमति लिए बिना ऐसा कोई भी अवैध निर्माण या कॉलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रखेगा.

सीएलयू/लाइसेंस के बिना निर्माण नहीं: जिला नगर योजनाकार ने लोगों से अनुरोध किया है कि विभाग से सीएलयू/लाइसेंस की अनुमति लिए बिना किसी तरह का कोई भी निर्माण न करें. ऐसा करने पर विभाग द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि बिना अनुमति के किया निर्माण अवैध/गैर कानूनी होता है.

विवादों में रहे हैं पंचकूला के गेस्ट हाउस: गौरतलब है कि पंचकूला के मोरनी व अन्य कुछ जगहों के कई गेस्ट हाउस/रिजॉर्ट व होटल अवैध गतिविधियों के चलते विवादों में भी रहे हैं. बीते वर्षों मोरनी के गेस्ट हाउस और होटलों में किए जा रहे देह व्यापार के मामले ने काफी तूल पकड़ा था. उस दौरान हरियाणा पुलिस समेत अलग अलग जांच एजेंसियों ने मामले की पड़ताल की थी.

गैंगवार में युवती समेत तीन लोगों की हत्या: पंचकूला के मोरनी स्थित बुर्जकोटिया रोड पर सल्तनत रिजॉर्ट/रेस्टोरेंट में 22/23 दिसंबर 2024 की मध्य रात्रि कार सवार कुछ युवकों ने 20 से 25 वर्षीय एक युवती समेत तीन लोगों की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. मृतकों की पहचान मूल रूप से दिल्ली निवासी एवं घटना से पहले पंचकूला में बतौर किराएदार रह रहे विक्की, उसके भांजे विनीत और हरियाणा के जिला हिसार की रहने वाली युवती निया के रूप में हुई थी.

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जांच जरूरी: चंडीमंदिर से थापली और मोरनी रोड के आसपास रहने वाले लोगों के अनुसार जिले के गेस्ट हाउस, रिजॉर्ट और होटलों की समय-समय पर पुलिस वेरिफिकेशन अति आवश्यक है, क्योंकि असामाजिक तत्व अकसर जिले में सक्रिय देखे गए हैं. वहीं अब लंबे समय बाद जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अवैध रूप से निर्मित गेस्ट हाउस और होटल को सील किया गया है.

ये भी पढ़ें- हिसार में तैयार हुआ विश्व का सबसे बड़ा स्थाई महामृत्युंजय यंत्र, पर्यावरण संरक्षण के लिए होगा दान का उपयोग - STHAI MAHAMRITYUNJAY YANTRA

ABOUT THE AUTHOR

...view details