राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाल सुधार गृह का गार्ड व व्यापारी गिरफ्तार,आर्थिक सहायता और बाहर से सामान उपलब्ध कराते थे दोनों - लॉरेंस बिश्नोई गैंग

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बाल सुधार गृह से फरार हुए 22 बाल अपचारी केस में बाल सुधार गृह के एक गार्ड और व्यापारी आरोपी को गिरफ्तार किया है.

बाल सुधार गृह का गार्ड और व्यापारी गिरफ्तार
बाल सुधार गृह का गार्ड और व्यापारी गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 17, 2024, 10:36 PM IST

जयपुर.एजीटीएफ की सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बाल सुधार गृह से फरार हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य एक नाबालिग और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को पैसे देकर आर्थिक सहायता और बाहर से अन्य सामान उपलब्ध कराने के आरोप में बाल सुधार गृह के एक गार्ड और व्यापारी आरोपी को गिरफ्तार किया है.

क्राइम ब्रांच एसपी करण शर्मा ने के मुताबिक 11 फरवरी को जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित बाल सुधार गृह की जाली तोड़कर 22 बाल अपचारी फरार हो गए थे. SP करण शर्मा ने बताया कि इनमें एक लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है जो जयपुर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के जी- क्लब फायरिंग मामले में भी शामिल था. नाबालिग ने बाल सुधार गृह में भी अलग से अपना 4-5 बाल अपचारियों का गिरोह बना रखा था.

पढ़ें: जयपुर में बाल सुधार गृह से एक साथ 22 बच्चे हुए फरार, प्रशासन में मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस

बाल सुधार गृह का गार्ड और व्यापारी गिरफ्तार : एसपी करण शर्मा ने बताया कि सूचना संकलन के दौरान एसजीटीएफ को जानकारी मिली कि बाल सुधार गृह का गार्ड और व्यापारी उन्हें पैसे देकर और बाहर से सामान लाकर सहायता प्रदान कर रहे थे. सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन में इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा कमल सिंह, कांस्टेबल भूपेंद्र शर्मा और देवेंद्र सिंह की टीम गठित की गई. टीम ने सूचना को वेरिफाई कर पुख्ता होने पर शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी को सूचना दी. सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बाल सुधार गृह के बाहर दुकान लगाने वाले देवली खुर्द थाना मारोठ जिला नागौर निवासी आरोपी महेश चन्द जाट और खानिया बन्धा पुराना घाट गेट चेक पोस्ट थाना ट्रांसपोर्ट नगर निवासी गार्ड मनोज मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details