छापेमारी के कारण व्यापारियों ने बंद रखीं दुकानें. आगरा: जिले में एक सराफा कारोबारी की फर्म और घर पर स्टेट जीएसटी का छापा पड़ा है. जीएसटी की टीम साक्ष्य जुटाने में जुटी हैं. छापे के कारण सर्राफा बाजार की कई दुकानें बंद हैं.
कई ठिकानों पर जीएसटी का छापा:आगरा में व्यापारियों पर जीएसटी की छापेमारी जारी है. अब बुलियन कारोबारी पर स्टेट जीएसटी ने छापा मारा हैं. बीपीएन ग्रुप के कई ठिकानों पर छापा पड़ा है. शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे स्टेट जीएसटी टीम जैसे ही सर्राफा बाजार पहुंची तो दहशत फैल गई. कई सर्राफा कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले. जिन्होंने दुकानें खोली, वह अपना शटर गिरकर नौ दो ग्यारह हो गए.
स्टेट जीएसटी की टीम को सूचना मिली थी कि शहर के मशहूर बुलियन कारोबारी ने स्टॉक में हेरफेर दिखाकर टैक्स की चोरी की है. इसके बाद स्टेट जीएसटी ने फर्म के आगरा, मथुरा सहित लखनऊ के दफ्तरों पर एक साथ छापा मारा. बुलियन कारोबारी के आरबीएस कॉलेज के पास स्थित निवास पर भी जीएसटी ने रेड मारी है. वहां से भी डिजिटल साक्ष्य के साथ स्टॉक संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
इसे भी पढ़े-जीएसटी की टीम ने इस फैक्ट्री में की छापेमारी, वसूला 10 लाख का जुर्माना
नहीं खुला सर्राफा बाजार:जीएसटी की छापेमारी को लेकर व्यापारियों में दहशत फैल गई. इस डर से किसी भी व्यापारियों ने अपनी दुकान नहीं खोली है. इससे पूर्व भी आगरा मेटल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष पर भी छापे की कार्यवाई हो चुकी है. जिसके बाद से सर्राफा बाजार के कई बड़े कारोबारी जीएसटी के निशाने पर रहे हैं. अब बुलियन कारोबारी के यहां जीएसटी छापे से सर्राफा कारोबारियों में डर का माहौल व्याप्त है.
यह भी पढ़े-साड़ी व्यापारी के ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी टीम का छापा, जांच जारी