छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में घूम रहा 11 हाथियों का दल, दहशत में ग्रामीण, एलीफेंट्स पर वन विभाग की नजर - Elephants in Manendragarh

Manendragarh Chirmiri Bharatpur मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में 11 हाथियों का दल घूम रहा है. एक साथ अचानक इतनी संख्या में हाथियों की मौजूदगी से आम लोगों में जहां दहशत है वहीं वन विभाग भी लोगों को अलर्ट कर हाथियों पर नजर रखे हुए हैं. Elephant group in MCB, Forest department Manendragarh

Manendragarh Chirmiri Bharatpur
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में हाथी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2024, 10:42 AM IST

Updated : Aug 30, 2024, 11:08 AM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:वन मण्डल मनेंद्रगढ़ के केल्हारी वन परिक्षेत्र में 11 हाथियों का दल घूम रहा है. जिससे इलाके में रहने वाले लोगों में डर का माहौल है. वन विभाग ने ग्रामीणों को सावधानी बरतने और जंगल की ओर न जाने की सलाह दी है.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में घूम रहे 11 हाथी (ETV Bharat Chhattisgarh)

11 हाथियों का दल पहुंचने से दहशत:दहियाडाँड़ के पंडरा नाला क्षेत्र में शुक्रवार सुबह इन हाथियों के दल को देखा गया. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, 11 हाथियों का दल बीट दहियाडाड़ के कक्ष क्रमांक RF 962 में घूम रहा है. यह दल संभावित रूप से ग्राम चनवारीडाड़, दहियाडाड़, शिवपुर, डिहुली, मुड़धोवा और देवरा की ओर बढ़ सकता है. ऐसे में वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल की ओर न जाने की सख्त हिदायत दी है.

एमसीबी वन विभाग की हाथियों पर नजर: वन परिक्षेत्राधिकारी रामसागर कुर्रे ने बताया " हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है. हाथी जिस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं वहां के गांव वालों को पहले से सूचना दी जा रही है. ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि वे जंगल की ओर न जाएं और खुद को सुरक्षित रखें. शाम के समय घर से बाहर ना निकलें. "

फिलहाल शांत है हाथी: 11 हाथियों के दल ने अब तक किसी भी तरह की जनहानि या फसल नुकसान नहीं किया है. लेकिन हाथियों का यह दल किसी भी समय खतरनाक साबित हो सकता है. जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं. मानसून के इस मौसम में ग्रामीणों का जंगल और खेतों की ओर जाना आम है, जिससे खतरा और भी बढ़ जाता है.

जनकपुर के वनांचल नारायणपुर में गजराज का तांडव, किसानों की फसलें और घर तबाह - Elephant in Manendragarh
महासमुंद में खेत देखने गए युवक को गुस्साए हाथी ने कुचला - Elephant Crushed Young Man
हाथियों को बचाने से जंगल समृद्ध होंगे क्योंकि हाथी पारिस्थितिकी तंत्र के इंजीनियर: केंद्रीय मंत्री - Project Elephant Raipur
Last Updated : Aug 30, 2024, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details