श्रीनगर: उत्तराखंड चारधाम यात्रा में इस समय आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम पहुंच रहे हैं. हालांकि, चारों धामों की कैरिंग कैपेसिटी के अनुसार ही तीर्थ यात्रियों को ऋषिकेश और श्रीनगर से आगे भेजे जा रहा है. केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए फिलहाल श्रद्धालुओं को श्रीनगर के फरासु में रोका जा रहा हैं. ईटीवी भारत ने खुद ग्राउंड पर जाकर हालातों का जायजा लिया.
जानकारी के मुताबिक, फरासु में तीर्थ यात्रियों के करीब एक हजार से 1500 तक वाहन रोके गए हैं. हर आंधे घंटे में करीब 100 वाहनों को फरासु से रुद्रप्रयाग भेजा जा रहा है, जिसके कारण नेशनल हाईवे-58 पर लंबा जाम लग गया है. केदारनाथ जाने वाले वाहनों को नीचे की तरफ जाने दिया जा रहा है. वहीं बदरीनाथ जाने वाले वाहनों को सहूलियत के हिसाब से आगे बढ़ने दिया जा रहा है.