औद्योगिक नगरी कानपुर में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी. कानपुर :कानपुर शहर की पहचान पूरी दुनिया में औद्योगिक नगरी के तौर पर है और इस औद्योगिक नगरी में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अब उद्यमी 20 हजार 421 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. एक ओर लखनऊ में जहां पीएम मोदी ने देश-प्रदेश के नामचीन उद्यमियों के सामने अपनी मौजूदगी से ऊर्जा का संचार किया. वहीं, कानपुर में भी पीएम मोदी का संबोधन उद्यमियों को रिझा गया. शहर के जीटी रोड स्थित एक निजी होटल में हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) में मौजूद उद्यमियों ने कहा कि अब सरकार का साथ है तो वह भी करोड़ों रुपये का निवेश करेंगे और हजारों युवाओं को रोजगार देंगे.
शहर में मेगा लेदर प्रोजेक्ट, मेडिटेक सिटी समेत कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होंगे : उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि अब शहर में मेगा लेदर प्रोजेक्ट, मेडिटेक सिटी समेत कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू होंगे. एक सौ से अधिक ऐसे उद्यमी हैं जो 100 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेंगे. उन्होंने अपनी ओर से मंजूरी दे दी है. उपायुक्त उद्योग ने कहा कि अब हमारा लक्ष्य है कि आगामी तीन साल के अंदर कानपुर के कुल निर्यात कारोबार को हम दोगुना कर सकें. मौजूदा समय में सालाना 9500 करोड़ रुपये का कारोबार है. जिसे बढ़ाकर 19 हजार करोड़ रुपये तक ले जाना है. निश्चित तौर पर अब जो निवेश होगा, वह निर्यात कारोबार को दो से तीन गुना करने में मददगार साबित होगा.
29 उद्यमियों को किया गया सम्मानित : जीबीसी कार्यक्रम के दौरान शहर के प्रमुख 29 उद्यमियों को सम्मानित किया गया. सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि कानपुर के उद्यमी ही कानपुर की रीढ़ हैं. कार्यक्रम में विधायक नीलिमा कटियार, कमिश्नर अमित गुप्ता, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, बलराम नरुला, सुनील वैश्य, उमंग अग्रवाल आदि मौजूद रहे.
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) में निवेश करने वाले निवेशकों के नाम
अडाणी एग्री लॉजिस्टिक 87 करोड़ रुपये
श्री महादेव कैटल फीड 100 करोड़ रुपये
माधोगढ़ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड 50 करोड़ रुपये
महाकालेश्वर इंटरप्राइजेज 100 करोड़ रुपये
ओम मिल्क डेरी 50 करोड़ रुपये
करामात टैनिंग इंडस्ट्री 50 करोड़ रुपये
के प्लास्ट प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड 50 करोड़ रुपये
देना इंडस्ट्रीज 50 करोड़ रुपये
रिलाएबल फ्लैक्सीपैक 50 करोड़ रुपये
नाज लेदर फिनिशर्स 50 करोड़ रुपये
क्लासिक टैनिंग इंडस्ट्रीज 50 करोड़ रुपये
एवॉक फूड एंड लॉजिस्टिक पार्क 50 करोड़ रुपये
पोसीट्रान ब्रायोजेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड 80 करोड़ रुपये
परफेक्ट मल्टीप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड 50 करोड़ रुपये
महावीर स्पिनफैब प्राइवेट लिमिटेड 60 करोड़ रुपये
100 करोड़ रुपये से अधिक के निवेशकर्ता
महर्षि महेश योगी इंटरनेशनल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी : 680 करोड़ रुपये
टेरेफिक रिएल इस्टेट : 200 करोड़ रुपये
आनंद बिल्डर्स ग्रुप आफ कंपनीज: 103.5 करोड़ रुपये
नीलांश बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड : 265 करोड़ रुपये
गीतिका बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड : 110 करोड़ रुपये
रीजेंसी हॉस्पिटल लिमिटेड : 350 करोड़ रुपये
सीएजे होटल्स एंड रिसार्ट्स लिमिटेड : 100 करोड़ रुपये
पलोमा रिएलिटी एलएलपी : 300 करोड़ रुपये
री सस्टेनेबिलिटी लिमिटेड : 3000 करोड़ रुपये
मेगा लेदर क्लस्टर डेवलपमेंट : 5850 करोड़ रुपये
सर्राफ ग्रुप : 1250 करोड़ रुपये
रिमझिम इस्पात लिमिटेड : 2100 करोड़ रुपये
स्काईलाइन इंफ्रा हाइट्स प्राइवेट लिमिटेड : 500 करोड़ रुपये
अस्टल पाइप्स : 100 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0; एक मिनट में बन जाएंगे ढाई सौ कारतूस, 500 एकड़ की डिफेंस सिटी में तोप के गोले और मिसाइल का भी होगा निर्माण
यह भी पढ़ें : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 ; दिग्गज प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने पीएम को बताईं फिल्म सिटी की खूबियां, मॉडल देख प्रसन्न हुए मोदी