बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में नाव पर निकली बारात, बाढ़ के कारण बिना दुल्हन के ही घर लौटा दूल्हा - Flood In Gopanganj - FLOOD IN GOPANGANJ

Baraati On Boat In Gopalganj: इन दिनों बिहार के कई इलाकों में बाढ़ कहर बरपा रही है. शादी का सीजन होने के कारण दूल्हे और बाराती भी नाव पर सवार होकर दुल्हन के घर जाते हैं. गोपालगंज में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. हालांकि बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुए शादी तो हो गई लेकिन दुल्हन को लिए बगैर ही दूल्हा घर लौट आया.

Flood In Gopanganj
गोपालगंज में नाव पर बारात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 11, 2024, 8:31 AM IST

Updated : Jul 12, 2024, 2:23 PM IST

गोपालगंज में नाव पर निकली बारात (ETV Bharat)

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में बाढ़ की स्थिति विकराल रूप लेती जा रही है. जिले के मांझा प्रखंड के निमुईया पंचायत स्थित भृगुण राउत के टोला गांव में बाढ़ के कारण एक युवक की बारात नाव पर निकाली गई. वहीं गांव की महिला भी नाव पर सवार होकर बांध पर पहुंची और हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार दूल्हे का परिछावन कर उसे पूर्वी चंपारण के मलाही गांव के लिए विदा कर दिया.

नाव पर निकली बारात:अनोखे अंदाज में संपन्न हुए इस विवाह समारोह की पूरी प्रक्रिया का वीडियो किसी ने अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जिसके बाद इस अनोखी बारात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा रहा है कि कैसे दूल्हा और बाराती नाव पर सवार होकर शादी के लिए जाते हैं और फिर बांध पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत हुआ.

नाव पर शादी का सामान ढोते लोग (ETV Bharat)

बाढ़ के कारण शादी में दिक्कत: दरअसल, मांझा प्रखंड के निमुईया पंचायत के भृगुण राउत के टोला निवासी विकास कुमार की शादी पूर्वी चंपारण मलाही निवासी सतेंद्र यादव की बेटी सोनी के साथ तय हुई थी. बाल्मिकी नगर बराज से छोड़े गए 4 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी के कारण जिले के दियारा इलाके में गंडक का पानी पूरी तरह से फैल गया. इस वजह से दियारावासी की परेशानी उत्पन्न हो गई.

गोपालगंज में नाव पर निकली बारात (ETV Bharat)

रीति-रिवाज से स्वागत के बाद विदाई: वहीं, तय समय पर शादी को लेकर विकास के परिजनों ने नाव का सहारा लिया. घर के पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शादी के समान लेकर करीब दो किलोमीटर का रास्ता तय कर गौसिया स्थित बांध के किनारे पहुंचे. जहां महिलाओ ने विधि-विधान और हिंदू रितिरिवाज के साथ युवक का परिछावन कर पूर्वी चंपारण के लिए वाहन द्वारा विदा किया गया.

शादी के बाद वापस लौटते बाराती (ETV Bharat)

बिन दुल्हन घर लौटा दूल्हा: लड़की के परिजनों ने बाढ़ आने के कारण लड़की की विदाई नहीं की. जिसके बाद युवक बिना पत्नी के ही वापस अपने घर लौट आया. इस अंदाज में हुई शादी से दूल्हा और उनके परिवार के लोग थोड़े मायूस दिखे. हालांकि उनका कहना है कि बाढ़ में हर साल इस इलाके के लोगों को ऐसी ही परेशानियों से गुजरना पड़ता है. जहां तक इस शादी की बात है तो कोई बात नहीं, जलस्तर घटने के बाद दुल्हन को विदाकर अपने घर ले जाऊंगा.

ये भी पढ़ें:सिर पर सेहरा और हाथ में छाता, मधुबनी में नाव पर बारात लेकर शादी करने पहुंचा दूल्हा - Wedding Procession On Boat

Last Updated : Jul 12, 2024, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details