उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में सामूहिक विवाह प्रोग्राम, 6 घंटे बाद सड़क हादसे में दूल्हे मौत - ROAD ACCIDENT KUSHINAGAR

Kushinagar Road Accident: कुशीनगर में विवाह के बाद सड़क हादसे में दूल्हे की दर्दनाक मौत हो गई.

ETV Bharat
सड़क हादसे में दूल्हे की मौत (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 10:05 PM IST

कुशीनगर: जिले के खड्डा ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कन्हैया (25) की शादी हुई थी. शादी खत्म होने के बाद वह बाइक से अपने साले के साथ शाम 7 बजे घर जा रहा था. इसी दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मामला खड्डा थाना क्षेत्र के बंजारी पट्टी बड़ी गंडक नहर के पास का है. यहां सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह होने के बाद दूल्हा कन्हैया पुत्र विश्वनाथ उम्र 25 वर्ष अपने घर सपहां जा रहा था. इसी दौरान बड़ी गंडक नहर बंजारी पट्टी पुल पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और वह पुल पर गिर गया. इस दौरान उसे गंभीर चोट लगी. बाइक पर सवार साला बलीराम भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव में सड़क हादसे में मेडिकल छात्रा की मौत, ड्यूटी से घर लौटते समय वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुर्कहां सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दूल्हा कन्हैया की मौत हो गई. कन्हैया का विवाह खड्डा थाना क्षेत्र के नौतार जंगल की रहने वाली प्रेमशिला से हुआ था. शादी के 6 घंटे बाद ही सड़क हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

थाना अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा, सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-यूपी में बड़ा हादसा; श्रावस्ती में टेंपो-कार की टक्कर में 5 की मौत 6 घायल, सड़क पर बिखरीं लाशें

ABOUT THE AUTHOR

...view details