लक्सर:हरिद्वार के लक्सर में बीते दिन 31 जनवरी को होने वाली सर्व समाज की महापंचायत को होने से तो पुलिस ने टाल दिया. लेकिन इस बीच स्कूली बच्चों, लोगों और आर्मी के जवानों को जाम का सामना करना पड़ा. इसके अलावा एक दूल्हे को भी अपने निकाह के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में काफी इंतजार करना पड़ा.
दरअसल, हरिद्वार के खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और वर्तमान विधायक उमेश कुमार के बीच विवाद चल रहा है. इस पर प्रणव सिंह के समर्थकों ने रंग महल लंढौर में गुर्जर समाज द्वारा एक पंचायत की गई थी. इसके जवाब में 31 जनवरी को उमेश कुमार ने सर्व समाज की महापंचायत अपने लक्सर कैंप कार्यालय पर बुलाई थी.
हालांकि, पुलिस ने 36 सर्वसमाज की महापंचायत को रोकने की कार्रवाई की. जिसके तहत पुलिस और प्रशासन ने महापंचायत के लिए आने वाले मार्ग को सील कर दिया. जिस कारण मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गई. इस जाम में लक्सर के सुल्तानपुर गांव निवासी समीर आलम भी फंस गए, जो कि निकाह के लिए बारात लेकर रुड़की जा रहे थे. लेकिन पुरकाजी- हरिद्वार हाईवे पर जाम और भुरनी तिराहे पर बैरिकेड्स लगाए जाने के कारण दूल्हा समेत बाराती जाम में फंस गए.