वाराणसी: शहर के सारनाथ थाना क्षेत्र के रहने वाले गोविंद पटेल की बारात रविवार को जाने वाली थी. लेकिन, गोविंद को यह भनक नहीं थी, कि उसके खिलाफ सारनाथ थाने में एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती के तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लेकर थाने लेकर आयी. जहां काफी देर तक पंचयात चलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को आज जेल भेज दिया है.
दरअसल, पीड़िता का आरोप है, कि युवक ने उससे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. इस बीच उसकी दूसरी युवती से शादी तय हो गई. 21 अप्रैल को बरात जानेवाली थी. यह बात गोविंद ने युवती से छिपायी. चोरी छिपे विवाह की तैयारी कर ली.वहीं, इसकी जानकारी युवती को हुई तो वह सीधे सारनाथ थाने पहुंची. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपी के घर पहुंची, तो वहां बारात निकलने को तैयारी थी. पुलिस ने गोविंद को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आज सोमवार को उसे जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़े-प्रेमी दूसरी लड़की से करने जा रहा था शादी; गर्लफ्रेंड ने लगाया रेप का आरोप, आरोपी सलाखों के पीछे - Sant Kabir Nagar News
जानकारी के अनुसार वाराणसी के एक गांव की रहने वाली एक युवती की शादी रुस्तमपुर सारनाथ के रहने वाले श्यामलाल पटेल के बेटे गोविंद कुमार पटेल से तय हुई थी. वहीं, 21 अप्रैल को शादी थी. दोनों के परिवार वाले शादी की तैयारी में जुटे थे. ऐसे में जब युवती के घर वालों को गोविंद के बारे में पता चला, तो उन्होंने शादी तोड़ दी.
एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार गोविंद पटेल ने बताया है कि पीड़िता के साथ उसका पुराना संबंध है. वह गोविंद से शादी करना चाहती थी. अगर वह उससे शादी करता तो समाज में उसका सम्मान कम हो जाता. इस वजह से उसने पीड़िता से शादी करने से मना कर दिया. गोविंद दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा था. इस पर पीड़िता ने मुकदमा लिखवा दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़े-मर्चेंट नेवी अफसर ने युवती से किया रेप, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल - Rape In Bareilly