नई दिल्ली: दिल्ली में बीते दो वर्षों में ग्रीनरी में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी देखने को मिली है. यह जानकारी फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की हालिया रिपोर्ट "इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2023" में दी गई है. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि फॉरेस्ट कवर में मामूली कमी भी आई है. 2021 में दिल्ली का फॉरेस्ट कवर 195.36 स्क्वॉयर किमी था, जो अब घटकर 195.28 स्क्वॉयर किमी रह गया है. यह दिल्ली के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 13.17 प्रतिशत है.
दिल्ली शहरी क्षेत्रों में ग्रीनरी ट्री कवर में 4.97 वर्ग किलोमीटर का इजाफा : दिल्ली के शहरी क्षेत्रों में ग्रीनरी ट्री कवर में 4.97 स्क्वॉयर किमी और ओवरऑल ग्रीन कवर में 4.89 स्क्वॉयर किमी का इजाफा हुआ है. फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि 2021 में दिल्ली का ट्री कवर 171.06 स्क्वॉयर किमी था, जो 2023 में बढ़कर 176.03 स्क्वॉयर किमी हो गया है. इसी तरह, ग्रीन कवर भी 2021 में 366.42 स्क्वॉयर किमी से बढ़कर 2023 में 371.31 स्क्वॉयर किमी हो गया है.
इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2023 ने बताया दिल्ली में है कितनी हरियाली (etv bharat)
बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियानों के चलते बढ़ोत्तरी :रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में ट्री कवर बढ़ने की मुख्य वजह राजधानी में पिछले कुछ वर्षों से किए जा रहे बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियानों को माना जा रहा है. इसके अलावा इस बार रिपोर्ट में एग्रोफॉरेस्ट लैंड के बड़े पेड़ों को भी शामिल किया गया है, जो पहले इस आंकड़े में शामिल नहीं थे. इसके साथ ही रिपोर्ट की मेथोडोलॉजी में भी कुछ बदलाव किए गए हैं, जिससे ग्रीन कवर का आंकलन अधिक सटीक तरीके से किया गया है.
बीते सालों में दिल्ली के कुल क्षेत्रफल में ग्रीन कवर (etv bharat)
दिल्ली के छह जिलों में फॉरेस्ट कवर में आई कमी :रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दिल्ली के छह जिलों में फॉरेस्ट कवर में कमी आई है. इन जिलों में ईस्ट दिल्ली, नई दिल्ली, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली, शहादरा, साउथ-ईस्ट दिल्ली और वेस्ट दिल्ली शामिल हैं. सबसे ज्यादा फॉरेस्ट कवर की कमी नई दिल्ली में देखी गई है. दिल्ली का ट्री कवर के मामले में चंडीगढ़ के बाद दूसरा स्थान है, जहां ट्री कवर 11.87 प्रतिशत है, जबकि चंडीगढ़ में यह आंकड़ा 18.58 प्रतिशत है. केरल में यह आंकड़ा 7.48 प्रतिशत है. यह रिपोर्ट दिल्ली के पर्यावरण को लेकर सकारात्मक संकेत देती है, हालांकि फॉरेस्ट कवर में हुई मामूली कमी पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है.
दिल्ली के छह जिलों में फॉरेस्ट कवर में आयी कमी (etv bharat)