नई दिल्ली :सर्दियां आते ही प्रदूषण बढ़ने लगता है. ऐसे में सरकार प्रदूषण की रोकथाम को लेकर अभी से सतर्क है. सोमवार को दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ग्रीन वार रूम का शुभारंभ किया. इस वार रूम से दिल्ली में 24 घंटे प्रदूषण के कामों की मॉनिटरिंग की जाएगी. ग्रीन दिल्ली एप को भी इस वार रूम से जोड़ा गया है. इससे प्रदूषण से जुड़ी हुई शिकायतें मिलने पर उनका समाधान किया जा सके.
दिल्ली में 33 विभाग प्रदूषण का करेंगे रोकथाम:दिल्ली में 33 विभाग प्रदूषण रोकथाम के काम करेंगे. सभी विभागों के नोडल अधिकारी ग्रीन वार रूम से जुड़े रहेंगे. इससे प्रदूषण रोकथाम में मदद मिलेगी. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सर्दियों बढ़ाने के साथ-साथ मौसम तेजी से बदल रहा है. बारिश बंद होने हवा की गति कम होने और तापमान घटने के करण डाउन होने वाला है. इससे प्रदूषण बढ़ने लगता है. क्योंकि गैस ऊपर नहीं जा पाती हैं.