ग्वालियर। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनने के बाद ग्वालियर से आगरा की 3 घंटे की दूरी महज डेढ़ घंटे की हो जाएगी. बताया जा रहा है कि इसी महीने टेंडर खुलेंगे और कंट्रक्शन कंपनी तय हो जाएगी. केंद्र सरकार द्वारा यह नया 6 लेन हाईवे शनिचरा रोड से मुरैना के अंबाह राजस्थान के राजाखेड़ा से होते हुए आगरा तक ले जाया जाएगा, जिसके तैयार होने पर ग्वालियर से आगरा की बीच एक नया रूट वाहन चालकों के लिए खुलेगा. इसके बनने के बाद ग्वालियर से आगरा के बीच की दूरी लगभग 30 किलोमीटर कम हो जाएगी.
नेशनल हाइवे के जाम से मिलेगी निजात
इसके अलावा नेशनल हाइवे पर रोज लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी. यह पूरी तरह से नेशनल हाईवे ग्रीन होगा, जिस पर खूबसूरत और बड़े-बड़े पौधे भी लगाए जाएंगे, जो नेशनल हाईवे पर काफी खूबसूरत नजर आएंगे. बता दें कि मौजूदा हाईवे से वाहन चालकों को लगभग 121 किलोमीटर का सफर आगरा तक के लिए तय करना होता है, लेकिन जब यह ग्रीन फील्ड नेशनल हाइवे बनकर तैयार हो जाएगा तो 88 किलोमीटर का सफर रह जाएगा. इस एक्सप्रेसवे की लागत करीब 5 हजार करोड रुपए बताई जा रही है.