नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में ‘एक्सिस’ और ‘एचडीएफसी’ बैंकों के एटीएम को तोड़ने के प्रयास में एक आरोपी को मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. घटना 21 अक्टूबर को देवला गांव में हुई थी, जब सुनील नामक आरोपी ने एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था.
पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, सूरजपुर पुलिस थाने की एक टीम ने मेट्रो डिपो गोल चक्कर के पास वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान उन्होंने एक मोटरसाइकिल पर सवार सुनील को आते हुए देखा और उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन सुनील ने रुकने के बजाय भागने का प्रयास किया.
पुलिस ने तुरंत उसे घेर लिया. सुनील ने पुलिस टीम पर गोली चलाकर स्वयं को बचाने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ के दौरान एक गोली सुनील के पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.