दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: दिनदहाड़े बदमाशों ने महिला से लूटी सोने की चेन, सीसीटीवी की मदद से जांच में जुटी पुलिस - Miscreants looted gold chain - MISCREANTS LOOTED GOLD CHAIN

GREATER NOIDA CRIME: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके में बदमाशों ने महिला से सोने की चेन लूट ली. पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 13, 2024, 8:37 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला से चेन लूटने का प्रयास किया. बदमाशों ने महिला की स्कूटी में टक्कर मार दी और फिर चैन लूट कर भागने लगे. लेकिन महिला ने हौसला दिखाते हुए चैन को नहीं छोड़ा. महिला के शोर मचाने पर उसकी मदद के लिए अन्य लोगों को आता देख बदमाश आधी चैन को तोड़कर फरार हो गए.

बदमाशों ने शनिवार दोपहर में सूरजपुर थाना क्षेत्र के स्टेलर सोसाइटी में रहने वाली महिला के साथ चैन लूट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित महिला विंसेंट ने बताया कि वह सोसाइटी से अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाने के लिए जा रही थी तभी दो बदमाश स्कूटी पर आए और उनका पीछा करने लगे. बदमाशों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारने की भी कोशिश की लेकिन महिला जैसे-तैसे बच गई.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में घर के अंदर लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

पीड़ित महिला ने बताया कि बदमाशों ने उनकी स्कूटी को दोबारा टक्कर मारने की कोशिश की. जिसके बाद बदमाशों ने महिला की चेन झपट ली लेकिन उसने एक तरफ से चैन को नहीं छोड़ा और शोर मचाना शुरू कर दिया. लोगों को आता देख बदमाश महिला की चेन को झटके से खींचते हुए वहां से फरार हो गए. जिससे आधी चैन महिला के पास रह गई और आधी को बदमाश तोड़कर हथियार दिखाते हुए फरार हो गए.

सूरजपुर थाना प्रभारी पुष्पराज ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया कि बदमाश स्कूटी पर सवार थे और जब वह चेन छीन कर भाग रहे थे. लोगों को अपनी तरफ आता देख वे स्कूटी को झाड़ियों में फेंककर दीवार कूदकर फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें-मंगोलपुरी इलाके के नाले में मिला लड़की का शव, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details