नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला से चेन लूटने का प्रयास किया. बदमाशों ने महिला की स्कूटी में टक्कर मार दी और फिर चैन लूट कर भागने लगे. लेकिन महिला ने हौसला दिखाते हुए चैन को नहीं छोड़ा. महिला के शोर मचाने पर उसकी मदद के लिए अन्य लोगों को आता देख बदमाश आधी चैन को तोड़कर फरार हो गए.
बदमाशों ने शनिवार दोपहर में सूरजपुर थाना क्षेत्र के स्टेलर सोसाइटी में रहने वाली महिला के साथ चैन लूट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित महिला विंसेंट ने बताया कि वह सोसाइटी से अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाने के लिए जा रही थी तभी दो बदमाश स्कूटी पर आए और उनका पीछा करने लगे. बदमाशों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारने की भी कोशिश की लेकिन महिला जैसे-तैसे बच गई.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में घर के अंदर लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी