नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में शिक्षा के अधिकार के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिला लेने का आखिरी मौका है. इसके चौथे चरण के लिए एक जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी जो 20 जून तक चलेगी. इसके बाद 28 जून को लॉटरी निकाली जाएगी और एक जुलाई से स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी.
दरअसल, भारत सरकार के द्वारा 2005 में शिक्षा का अधिकार एक्ट लागू किया. इस अधिनियम के अनुसार सरकार ने 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा को मुफ्त कर दिया है. आरटीई के द्वारा गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में 25% का आरक्षण दिया गया है. गौतम बुद्ध नगर में राइट टू एजुकेशन के तहत चौथे चरण में आखिरी बार 1 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 20 जून तक चलेगी.
ये भी पढ़ें: खबर का असर: शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान, RTE पोर्टल से हटाए 18 स्कूलों के नाम