नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां 27वें फ्लोर की बालकनी से एक दो साल की बच्ची नीचे गिर गई. मासूम बच्ची नीचे गिरने के साथ ही 12वें फ्लोर की बालकनी में जा फंसी. इस भयानक घटना की खबर सुनकर आसपास के लोग तत्काल मदद के लिए पहुंचे. परिजनों ने तुरंत एम्बुलेंस को बुलाया और बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टर्स उसकी जान के लिए जंग लड़ रहे हैं.
बालकनी के ग्रिल के बीच से गिरी बच्चीःजानकारी के अनुसार, गौर सिटी 14 एवेन्यू के आर टावर के 27वें फ्लोर पर गौरव अपने परिवार के साथ रहते हैं. शुक्रवार दोपहर उनकी 2 साल की बेटी घर पर खेल रही थी और बच्ची की मां किचन में खाना बना रही थी. मासूम खेलते हुए बालकोनी के पास पहुंच गई और अचानक से बालकनी के पास ग्रिल में बनी जगह से नीचे गिर गई. वो 27वें फ्लोर से नीचे 12वीं फ्लोर की बालकनी में गिर गई. इस हादसे में मासूम के पूरे शरीर में गंभीर चोटें आई है. आनन-फानन में बच्ची को नजदीकी सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे गाजियाबाद मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है.