नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जुटे हुए हैं. सभी अधिकारी भारतीय निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के अनुरूप अपनी अपनी तैयारी को अंतिम रूप प्रदान कर रहे हैं. गौतम बुद्ध नगर में द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. मतदान के बाद सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम में फेस टू फूल मंडी परिसर में रखा जाएगा जहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 26 अप्रैल को मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को फेस टू स्थित फूल मंडी में रखा जाएगा जहां पर स्ट्रांग रूम बनाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियो ने फूल मंडी का निरीक्षण किया. इसके बाद स्ट्रांग रूम में नंबरिंग, कोडिंग- डिकोडिंग, पोलिंग पार्टी आगमन व रवानगी, डिस्पैच और रिसीविंग के संबंध में सभी तैयारियों का जायजा लिया. फूल मंडी परिसर में जल्द ही सीसीटीवी लगाए जाने का काम जल्द पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल से अब तक 8 मंत्री दे चुके हैं इस्तीफा, जानिए कब और क्यों गई कुर्सी