जयपुर.सिंगापुर में आयोजित होने जा रहे वर्ल्ड सिटीज समिट 2024 में ग्रेटर जयपुर की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर भारत का प्रतिनिधित्व करने पहुंची हैं. दो जून से 4 जून के बीच तीन दिवसीय इस सम्मेलन में अलग-अलग देशों के मंत्री, मेयर और वक्ता शामिल होंगे. इस समिट में शहरी विकास, स्मार्ट सिटी मिशन, नवाचारों, विरासत, संस्कृति पर विभिन्न कार्यशालाओं में जयपुर में मेयर प्रजेंटेशन पेश करेंगी.
वर्ल्ड सिटीज समिट (WCS) 2024 का 9वां संस्करण इस बार सिंगापुर में होने जा रहा है. इसमें विश्व के 250 से भी अधिक शहरों के महापौर, उद्योगपति, अन्तरराष्ट्रीय संस्थाएं भाग लेती रही हैं. इस समिट की थीम 'Liveable and Sustainable cities : Rejuvenate, Reinvent, Reinagine' रखी गई है. इसके तहत वैश्विक मंच पर विषय-विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे.
इस समिट में कतर, मस्कट, मलेशिया, केन्या, सिंगापुर, जर्काता, कैनबरा, फिलिपिन्स, बैकॉक, संघाई, साउथ अफ्रीका, भूटान सहित विभिन्न देशों के महापौर, सीईओ प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. वहीं भारत का प्रतिनिधित्व नगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर करेंगी.