छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला, जिला ग्रामीण विकास योजना के तहत कैंप, नोट कर लें तारीख

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी है. अक्टूबर महीने में जगह जगह रोजगार कैंप लगाए जा रहे हैं.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

EMPLOYMENT FAIR IN CG
छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला (ETV BHARAT)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी जिले में रोजगार मेला लगाया जा रहा है. अक्टूबर के महीने में ये कैंप लगाए जा रहे हैं. हाल के दिनों में विष्णुदेव साय सरकार ने पुलिस विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन और दूसरे कई विभागों में बंपर भर्तियां निकाली है. जिससे बेरोजगार युवक और युवतियों को नौकरी का अच्छा मौका मिल रहा है. अब एमसीबी में रोजगार मेला लगने जा रहा है.

खड़गवां, चिरमिरी में रोजगार मेला: जिले के तीन विकासखण्ड मनेंद्रगढ़, खड़गवां और भरतपुर में रोजगार कैंप आयोजित किए जा रहे हैं. विकासखण्ड खड़गवां में 10 और 11 अक्टूबर 2024 को खड़गवां में, 22 अक्टूबर 2024 को गवर्मेंट आईआईटी कॉलेज बचारापोड़ी, चिरमिरी में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कैंप आयोजित किया जाएगा.

मनेंद्रगढ़ में रोजगार कैंप: मनेंद्रगढ़ में 14 और 15 अक्टूबर 2024 को जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में, 21 अक्टूबर 2024 को गवर्मेंट आईआईटी कॉलेज मनेंद्रगढ़ में और 24 अक्टूबर 2024 को शासकीय विवेकानंद पीजी कॉलेज मनेंद्रगढ़ में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार कैंप लगेगा.

भरतपुर में रोजगार कैंप: भरतपुर में 16 और 18 अक्टूबर 2024 को जनपद पंचायत भरतपुर में और 23 अक्टूबर 2024 को गवर्मेंट आईआईटी कॉलेज भरतपुर (जनकपुर) में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार कैंप लगेगा.

तय तारीख में समय पर कराएं रजिस्ट्रेशन: रोजगार कैंप में शामिल होने वाले प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जाएगी. उम्मीदवार तय तारीख में उचित स्थान पर पहुंच कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. छत्तीसगढ़ सरकार लगातार दावा कर रही है कि वह युवाओं को लेकर नौकरी के बारे में सोच रही है. यही वजह है कि इसके मद्देनजर लगातार नौकरियां निकाली जा रही है.

कोंडागांव में जॉब का जोरदार मौका, यहां करें अप्लाई

नौकरी बदलते ही EPFO आपको देगा स्पेशल फीचर, चुटकियों में होंगे मालामाल

बीजापुर जिला पंचायत में नौकरी का मौका, आप भी कर सकते हैं अप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details