धौलपुर. जिले में बजरी माफियाओं के हौसले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस की ओर से समय-समय पर कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी पर अंकुश लगाने में जिला पुलिस नाकाम साबित हो रहा है. बजरी माफियाओं के हौसले इस कदर बढ़ चुके हैं कि कार्रवाई के दौरान पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूकते. ताजा मामला मंगलवार सुबह का है. डीएसटी के साथ कोतवाली पुलिस ने बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस कामयाब नहीं हो सकी. इस दौरान ओडेंला रोड पर दो राउंड फायरिंग भी हुई, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए.
एक आरोपी गिरफ्तार : कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया कि मंगलवार को बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों के निकलने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस के साथ डीएसटी की टीम ने बजरी लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉलियों का पीछा करना शुरू कर दिया. करीब 8 किलोमीटर पीछा करने के बाद बजरी लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लेकर सड़क पर बजरी फैलाते हुए चंबल के बीहड़ों में घुस गए. तगावली रोड तक बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों को खदेड़ने के बाद पुलिस की टीम ने मोरोली मोड़ पर भी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने बजरी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को दबोच लिया. पुलिस ने बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ एक आरोपी जितेंद्र (41) पुत्र नरेंद्र निवासी बरेला पूरा को भी गिरफ्तार किया है. कोतवाल ने बताया कि बजरी लेकर भागे आरोपियों की पहचान की जा रही है.