नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में सोमवार देर रात हुई बारिश के बाद मौसम बदल गया है. इसके चलते वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है. इस सुधार को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली में 120 दिन बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रेप दो के प्रतिबंध को हटा दिया है. ग्रेप की उप कमेटी ने सोमवार को हुई बैठक में फैसला लिया. मौसम के अलग-अलग कारकों की वजह से दिल्ली के लोगों को इस बार सामान्य से ज्यादा प्रदूषण के स्तर का सामना करना पड़ा. इस वर्ष के शुरुआती 49 दिन में सिर्फ 7 दिन हवा साफ रही है. सीसीबी के आंकड़े बताते हैं कि पिछले दो वर्षो की तुलना में इस बार प्रदूषण दिल्ली में अधिक रहा है.
ग्रेप कमेटी की हुई बैठक में कहा गया कि अभी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में और ज्यादा गिरावट आने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. इसके चलते ग्रेप का दूसरा चरण हटाने का फैसला लिया गया है. ग्रेप का दूसरा चरण पिछले वर्ष 21 अक्टूबर से लागू है. इसमें मुख्य तौर पर हॉटस्पॉट वाली जगह पर प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव, एंटी स्मोक गन का प्रयोग करने जैसे उपाय भी शामिल है.