हल्द्वानी: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में उत्तराखंड के तीन वर्तमान सांसदों का नाम है. इनमें नैनीताल से सांसद अजय भट्ट भी शामिल हैं. अजय भट्ट को भारतीय जनता पार्टी से एक बार फिर से टिकट मिलने के बाद वो दिल्ली से उत्तराखंड पहुंचे.
फिर से टिकट मिलने के बाद लालकुआं पहुंचे अजय भट्ट का भव्य स्वागत, केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार - अजय भट्ट स्वागत
Ajay Bhatt welcomed at Lalkuan बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में नैनीताल उधमसिंह नगर के सांसद और केंद्रीय पर्यटन और रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट को फिर से टिकट दिया है. लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद अजय भट्ट पहली बार लालकुआं पहुंचे तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 5, 2024, 4:36 PM IST
लालकुआं पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अजय भट्ट का फूल मालाओं और ढोल नागाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया. अजय भट्ट का जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने उनके ऊपर फिर से विश्वास जताया है. नैनीताल जनपद की जनता के आशीर्वाद से एक बार फिर से वह जीत हासिल करेंगे.
अजय भट्ट ने कहा कि नैनीताल और उधमसिंह नगर की जनता का प्यार है कि पिछली बार उनको भारी मतों से जीत दिलाकर उनको संसद में भेजा और केंद्र में मंत्री बनने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को अग्रिम ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं. उसका नतीजा है कि लोगों का भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास बढ़ता जा रहा है. इस बार 400 से अधिक सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के साथ-साथ नैनीताल और उधमसिंह संसदीय सीट के लिए पिछले कई सालों से लगातार विकास के कार्य करते आ रहे हैं, जिसका नतीजा है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से कई योजनाओं पर काम किया गया है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, उत्तराखंड से तीन नाम हुए फाइनल