उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी विश्वनाथ धाम के तीन साल हुए पूरे, शोभायात्रा में दिखा मां काली का रौद्र रूप - KASHI VISHWANATH DHAM PROCESSION

KASHI VISHWANATH DHAM: शुक्रवार को काशी विश्वनाथ धाम के तीन साल पूरे होने पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

ETV Bharat
शोभायात्रा में मां काली का रौद्र रूप (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 5:46 PM IST

वाराणसी:विश्वनाथ धाम के निर्माण के 3 साल पूरे होने के साथ ही आज विविध तरह के आयोजनों का सिलसिला बनारस में सुबह से ही जारी है. एक तरफ विश्वनाथ मंदिर में जहां हवन पूजन हो रहा है, तो दूसरी तरफ बाहर सड़क पर भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है. भगवान भोलेनाथ माता पार्वती काली दुर्गा के स्वरूप लेकर कलाकार सड़कों पर अद्भुत उत्साह के साथ दिखाई दे रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है, कि लगभग 3 किलोमीटर की यह भव्य शोभा यात्रा 108 डमरू दलों और अद्भुत आयोजनों के साथ आगे बढ़ाई जा रही है.

फिलहाल, बाबा विश्वनाथ के धाम के 3 वर्ष पूर्ण होने को लेकर आयोजन 10 दिसंबर से ही शुरू हो गए हैं. तरह-तरह के आयोजनों का सिलसिला विश्वनाथ धाम में चल रहा है और आज मुख्य आयोजन हो रहा है. सुबह से ही पूजा पाठ का सिलसिला विश्वनाथ धाम परिसर में जारी है. विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा आयोजनों के साथ पूजा पाठ में लीन दिखाई दे रहे हैं. वहीं, बाहर शिव बारात समिति और अलग-अलग समितियों की तरफ से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है.

माता पार्वती नरमुंडों पर विराजमान (Photo Credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें -विश्वनाथ धाम के निर्माण के 3 साल पूरे, आज मंदिर में पूरे दिन रहेगा उत्सव और उल्लास का माहौल - KASHI VISHWANATH DHAM

यह शोभा यात्रा शहर के मैदानी इलाके से शुरू हुई है. जिसमें भगवान श्री रामचंद्र के साथ उनके भाई घोड़े पर सवार दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा कृष्ण राधा का नृत्य और भगवान भोलेनाथ माता पार्वती नरमुंडों पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देती दिखाई दे रही हैं. इसके अतिरिक्त माता काली के विभिन्न स्वरूपों को कलाकार बड़े ही अद्भुत तरीके से अपनी प्रतिभा के साथ पेश कर रहे हैं. इसके बाद ही भव्य रूप लेकर शोभायात्रा आयोजित की गई है. वहीं शोभायात्रा में सुपरहिट फिल्म पुष्पा 2 के अल्लू अर्जुन के रूप में एक कलाकार भी दिखाई दिया. जो कि इस वक्त चर्चा में है.

वहीं गाजीपुर से आए कलाकार धोबिया नृत्य प्रस्तुत करते हुए रास्ते में परंपरागत तरीके से आगे बढ़ रहे हैं. फिलहाल, यह आयोजन बीते 3 सालों से ही शुरू हुआ है. मैदागिन से निकलकर यह शोभा यात्रा दशाश्वमेध पहुंचकर खत्म होगी.

यह भी पढ़ें -25 करोड़ की चांदी के रथ पर सवार भगवान बाहुबली की निकली शोभायात्रा, मुस्लिम समाज के लोगों ने की पुष्पवर्षा - PROCESSION OF LORD JINENDRA DEV

ABOUT THE AUTHOR

...view details