उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला के लेखक गांव में कला संस्कृति का महा सम्मेलन, 65 देशों के लोग जुड़ेंगे, यूक्रेन से भी आए छात्र

पूर्व उप राष्ट्रपति कोविंद कार्यक्रम के लिए पहुंचे, राज्यपाल और सीएम धामी भी उद्घाटन के लिए आएंगे

DOIWALA ART AND CULTURE CONFERENCE
डोईवाला लेखक गांव महा सम्मेलन (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

Updated : 3 hours ago

डोईवाला (उत्तराखंड): साहित्य, संस्कृति और कला का महा उत्सव कार्यक्रम डोईवाला के थानों लेखक गांव में आयोजित हो रहा है. तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश विदेश की जानी मानी हस्तियां शिरकत कर रही हैं. गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं.

लेखक गांव में कला संस्कृति का महा सम्मेलन: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल गुरमीत सिंह और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी आज से शुरू होने वाले कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि यह उत्सव लेखक गांव देहरादून एवं राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है. यह कार्यक्रम साहित्य संस्कृति और कला का महा उत्सव है. उन्होंने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिंदी एवं उत्तराखंड की स्थानीय भाषाओं की समृद्ध धरोहर को पुनर्जीवित करना और नई पीढ़ी को इस सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ना है.

लेखक गांव में कला संस्कृति का महा सम्मेलन (Video- ETV Bharat)

कार्यक्रम में 65 देशों के लोग जुड़ेंगे: रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि कला संस्कृति और साहित्य में रुचि रखने वाले 65 से अधिक देशों के लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. विदेश के 100 से अधिक छात्र भी हिंदी भाषा का अध्ययन करने लेखक गांव पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां एक तरफ संजीवनी पार्क है, नक्षत्र वाटिका है, हिमालय म्यूजियम है और ऑडिटोरियम बन रहा है. यहां साहित्य कला और संस्कृति इन तीनों का समागम है. तीन दिन तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक साहित्य और कला के महोत्सव में लगभग दुनिया के 65 से भी अधिक देशों के लोग प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष जुड़ेंगे. जबकि यहां पर लगभग 40 देशों के छात्र भी आ रहे हैं. यूक्रेन के छात्र भी इस लेखक गांव में पहुंचे हैं.

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद लेखक गांव पहुंचे: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बृहस्पतिवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला, रविंद्र बेलवाल, और पुरुषोत्तम डोभाल के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: रस्किन बॉन्ड से मिले पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, हिमालय में एक लेखक गांव पर की चर्चा

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details