हमीरपुर: जिला हमीरपुर के गलोड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत लहड़ा में आज स्थिति उस वक्त तनावपूर्ण हो गई, जब पंचायत कार्यालय में एक मामले को लेकर चल रही जांच के दौरान दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई और बाद में यह बहस मारपीट में तब्दील हो गई. पंचायत प्रधान निशा देवी ने लहड़ा पंचायत के तीन पूर्व सेवानिवृत्ति लोगों पर उनके साथ हाथापाई और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. जबकि दूसरे पक्ष द्वारा भी पंचायत प्रधान पर आरोप लगाए गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है.
पंचायत प्रधान के आरोप: पंचायत प्रधान निशा देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नादौन ब्लॉक से पंचायत निरीक्षक एक मामले की जांच के लिए पंचायत कार्यालय आए थे. इसमें तीन लोग विनोद कुमार, राजकुमार पुत्र और पूर्व प्रधान राकेश कुमार को बुलाया गया था. जब इन तीनों की सुनवाई पंचायत निरीक्षक कर रहे थे तो इस दौरान कुछ अन्य लोग भी वहां पहुंचे और गाली गलौज करने लग पड़े. पंचायत प्रधान निशा देवी ने बताया कि एक व्यक्ति ने उनकी सास को गाली निकाल दी और देखते ही देखते दोनों तरफ से तनाव बढ़ गया.
पंचायत प्रधान को मारे थप्पड़: शिकायत पत्र में प्रधान ने लिखा है कि लहड़ा गांव के जयपाल को जब पूछा कि आप गालियां क्यों दे रहे हैं तो उसने उन्हें थप्पड़ मारने शुरू कर दिए और अन्य दो लोगों पर भी पंचायत प्रधान ने मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. पंचायत प्रधान निशा ने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें बड़ी मशक्कत के बाद इन तीनों से बचाया. वहीं, इस मारपीट में उनके हाथों की चूड़ियां भी टूट गई.