भिवानी: सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षा के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जाने वाली सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षा फरवरी-मार्च-2024 के लिए राजकीय, अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों और गुरुकुल और विद्यापीठ के ग्रेडिंग मार्क आज ( गुरुवार 8 फरवरी) से ऑनलाइन भरे जाएंगे.
आज से ग्रेडिंग मार्क भरने के लिए आवेदन: इस संबंध में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने कहा कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रायोगिक विषयों की परीक्षाओं का आयोजन 1 फरवरी से 17 फरवरी तक निर्धारित करते हुए करवाया जा रहा है. राजकीय और अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों और गुरुकुल और विद्यापीठों के ग्रेडिंग मार्क हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.inपर दिए गए लिंक पर 8 से 19 फरवरी तक ऑनलाइन भर सकते हैं.
आवेदन तिथि खत्म होने पर फाइन: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि जो विद्यालय निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन नहीं भरते हैं तो एसे विद्यालयों को 500 रुपए प्रति परीक्षार्थी और अधिकतम 5 हजार रुपए जुर्माने के साथ 20 फरवरी से 22 फरवरी तक ऑनलाइन अंक अपलोड करने होंगे. उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यालय के प्रधान यह ध्यान रखें कि समय रहते अंक अपलोड हो जाए. इसके बाद किसी भी प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.