हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर आज से भर सकते हैं ग्रेडिंग मार्क, जानिए क्या है प्रक्रिया? - सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षा

Grading marks HSEB: सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षा फरवरी-मार्च-2024 के लिए के लिए ग्रेडिंग मार्क भरने की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 17 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

Grading marks HSEB
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ग्रेडिंग मार्क.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2024, 8:55 AM IST

Updated : Feb 8, 2024, 9:06 AM IST

भिवानी: सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षा के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जाने वाली सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षा फरवरी-मार्च-2024 के लिए राजकीय, अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों और गुरुकुल और विद्यापीठ के ग्रेडिंग मार्क आज ( गुरुवार 8 फरवरी) से ऑनलाइन भरे जाएंगे.

आज से ग्रेडिंग मार्क भरने के लिए आवेदन: इस संबंध में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने कहा कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रायोगिक विषयों की परीक्षाओं का आयोजन 1 फरवरी से 17 फरवरी तक निर्धारित करते हुए करवाया जा रहा है. राजकीय और अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों और गुरुकुल और विद्यापीठों के ग्रेडिंग मार्क हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.inपर दिए गए लिंक पर 8 से 19 फरवरी तक ऑनलाइन भर सकते हैं.

आवेदन तिथि खत्म होने पर फाइन: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि जो विद्यालय निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन नहीं भरते हैं तो एसे विद्यालयों को 500 रुपए प्रति परीक्षार्थी और अधिकतम 5 हजार रुपए जुर्माने के साथ 20 फरवरी से 22 फरवरी तक ऑनलाइन अंक अपलोड करने होंगे. उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यालय के प्रधान यह ध्यान रखें कि समय रहते अंक अपलोड हो जाए. इसके बाद किसी भी प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.

खिलाड़ियों के लिए अतिरिक्त सुविधा: उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिन विद्यालयी परीक्षार्थियों का चयन राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में हुआ है. ऐसे जी परीक्षार्थी परीक्षाओं की निर्धारित तिथियों में किसी विषय की परीक्षाओं में अपीयर नहीं हो सकते हैं तो उनकी सूची संबंधित विद्यालय साक्ष्यों सहित बोर्ड कार्यालय में परीक्षाओं के आरंभ होने से 10 दिन पूर्व उपलब्ध करवाएं ताकि उनकी फिर से परीक्षाएं आयोजित करवाई जा सके.

ये भी पढ़ें:एंटी पेपर लीक बिल 2024: केंद्र के नए कानून से हरियाणा में सिर्फ जुर्माना राशि का अंतर, 10 लाख जुर्माने के साथ 10 साल जेल

ये भी पढ़ें:गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई नहीं होने से हाईकोर्ट नाराज़, रिपोर्ट नहीं देने पर लगेगा जुर्माना

Last Updated : Feb 8, 2024, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details