राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गोविंद सिंह डोटासरा बोले- कांग्रेस के सिपाहियों ने लिया लोकतंत्र को बचाने का संकल्प, 1 फरवरी से शुरू होगा जन जागरण अभियान - भारत जोड़ो न्याय यात्रा

Big statement of Govind Singh Dotasara, गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय और बड़ी चौपड़ पर ध्वज फहराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सिपाहियों ने लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लिया है. ऐसे में आगामी एक फरवरी से प्रदेशभर में कांग्रेस की ओर से जन जागरण अभियान चलाया जाएगा.

Big statement of Govind Singh Dotasara
Big statement of Govind Singh Dotasara

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2024, 12:18 PM IST

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर.गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय और बड़ी चौपड़ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर कांग्रेस के सिपाहियों ने लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लिया है. साथ ही आगामी एक फरवरी से प्रदेशभर में कांग्रेस की ओर से जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि आज ही के दिन संविधान लागू हुआ था और उसी के अनुसार देश प्रगति कर रहा है. केंद्र में जिस प्रकार की सत्ता काम कर रही है. वो संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. वर्तमान केंद्र सरकार संविधान को नहीं मान रही है. आज न तो मीडिया को बोलने की आजादी है और न ही जनप्रतिनिधियों को अपनी बात रखने की आजादी है. केंद्र की मोदी सरकार आजादी छीनने का काम कर रही है. ऐसे में आज के दिन कांग्रेस के सिपाहियों ने संकल्प लिया है कि हम इस तरह की गतिविधियों और तानाशाही रवैए के खिलाफ खिलाफ बिगुल बजाएंगे. लोकतंत्र को मजबूत करने और संविधान की अस्मिता को बचाने के लिए मजबूती से खड़े होंगे.

बिना चर्चा पास करवा दिए 18 अहम कानून :डोटासरा ने कहा कि संसद से 150 सांसद इसलिए बाहर कर दिए गए, क्योंकि उन्होंने संसद की सुरक्षा की बात उठाई थी. चाहे जिस पर मुकदमें लगाए जा रहे हैं और जेल भेजा जा रहा है. कोई सुनने वाला नहीं है. यह देश की आजादी और संविधान के लिए खतरा है.

अंतर्कलह में उलझी है सरकार :उन्होंने कहा कि राजस्थान में डेढ़ दो महीने से जो सरकार बनी है. वो सरकार प्रदेश के नागरिकों के लिए काम नहीं करके अपने आपसी अंतर्कलह में उलझी है. न्याय के लिए कोर्ट में आने वाले लोगों की पैरवी करने वाला कोई नहीं है. मंत्रियों के अधिकारी और कर्मचारी नहीं लगे हैं. सभी काम रोक दिए गए हैं. ऐसे में हम सब लोग जनता के बीच जाएंगे और लोकसभा चुनाव में केंद्र की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करेंगे.

इसे भी पढ़ें -गोविंद सिंह डोटासरा का भजनलाल सरकार पर हमला, कहा- राज्य में चल रही दिल्ली की पर्ची सरकार

संभाग से लेकर गांव तक चलाएंगे अभियान :डोटासरा ने कहा कि एक फरवरी से कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता पूरे राजस्थान में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. लोकतंत्र को कैसे बचाया जाए, संविधान को कैसे मजबूत किया जाए. इस दिशा में काम करेंगे. प्रदेश को नंबर 1 बनाने के लिए हम काम करेंगे.

राजस्थान में कुछ तभी होगा जब दिल्ली से पर्ची आएगी :पीएम मोदी के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्थान में तो कुछ तभी होगा जब दिल्ली से पर्ची आएगी. देश के प्रधानमंत्री आए तो कल एक और पर्ची आई. जिसमें लिखा है कि अब न समोसा होगा और न चाय होगी. चना होगा और डाइजेस्टिव बिस्किट होगा. इस तरह का कोई परिपत्र निकलता है क्या. जानता ने आपको काम करने के लिए वोट देकर सरकार बनाई है और आप कह रहे हो चना खाएंगे. बिस्किट खाएंगे. इससे आगे बढ़ना चाहिए.

वहीं, टीटी को लेकर डोटासरा ने कहा कि श्रीकरणपुर में चलते चुनाव के बीच सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, जिसे लेकर हम चुनाव आयोग तक गए. सुरेंद्रपाल सिंह टीटी चुनाव हार गए और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. लेकिन अभी तक चुनाव आयोग यह साफ नहीं कर पाया है कि भाजपा का यह कदम सही था या गलत था. मुख्य चुनाव आयुक्त की चयन समिति से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को हटाना. यह भी लोकतंत्र व संविधान के लिए खतरनाक है.

इसे भी पढ़ें -प्रदेश में गणतंत्र दिवस की धूम, राज्यपाल, सीएम व विधानसभा अध्यक्ष ने फहराया तिंरगा, सीपी जोशी ने कही ये बात

राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका :उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. उस यात्रा को भी रोका जा रहा है. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी देश के लिए शहीद हो गए. उन्हीं का बेटा और पोता देश के मुद्दों को लेकर यात्रा निकाल रहा है. उसे यात्रा निकालने से रोका जा रहा है. मंदिर जाने से रोका जा रहा है. इन सब ताकतों को रोकने का आज हमने संकल्प लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details