राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डोटासरा ने फिर उठाए भजनलाल सरकार पर सवाल, वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर भी कही ये बात - Govind Singh Dotasara

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उदयपुर में कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन की बात करने वाले लोग चुनाव समय पर नहीं करवा पा रहे हैं. सिर्फ जुमले देने का काम कर रहे हैं.

Govind Singh Dotasara
डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर उठाए सवाल. (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 11:01 PM IST

डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर उठाए सवाल. (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर :दक्षिणी राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मेवाड़ के दौरे पर हैं. इस दौरान डबोक एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सलूंबर और चौरासी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं, लेकिन वन नेशन-वन इलेक्शन की बात करने वाले लोग चुनाव समय पर नहीं करवा पा रहे हैं. सिर्फ जुमले देने का काम कर रहे हैं.

डोटासरा ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे थे कि हरियाणा के साथ तीनों- चारों राज्यों और हमारे उपचुनाव हो जाते, लेकिन कोई बात नहीं जब भी कराएं, हमारी अपनी तैयारी पूरी जोरों पर है. हमने पीसीसी के वॉररूम में कार्यकर्ताओं से चर्चा की है और तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं. दोनों महत्वपूर्ण सीटों चौरासी और सलूंबर का दौरा करके कार्यकर्ताओं से चर्चा और संवाद किया है.

इसे भी पढ़ें-साइकिलों के रंग बदलने से क्या होगा, इससे अच्छा कुछ नवाचार करें- गोविंद सिंह डोटासरा - saffron colour bicycle For Girls

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह :डोटासरा ने कहा कि कार्यकर्ताओं में उत्साह है. हम चुनाव के लिए तैयार हैं, जब भी चुनाव होंगे, सारी सीटें कांग्रेस पार्टी जीतेगी और बीजेपी शून्य पर रहेगी, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक कोई कार्य नहीं किया है. डोटासरा ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. अपराधियों में जिस प्रकार का भय होना चाहिए, वो गायब हो चुका है.

राज्य सरकार को घेरा : डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में आज माफिया हावी हो गया है. विकास का काम लगभग ठप हो चुका है. सरकार भर्तियां कर नहीं पा रही है. जब भाजपा की सरकार बनी थी, तब इन्होंने कहा था कि जो माफिया हैं, चाहे बजरी माफिया हों, चाहे माइनिंग माफिया और अवैध खनन के खिलाफ अंकुश लगाएंगे. डोटासरा ने आरोप लगाया कि दस-पांच दिन का दस्तूर करके सेटिंग कर दी और सरकार में बैठे लोग बंधी लेने लग गए. आज माफिया प्रदेश में हावी हैं. वर्तमान लोगों में बहुत निराशा है और लोगों के समझ में नहीं आ रहा है कि सरकार कहां से चल रही है और कैसे चल रही है? जनता परेशान है.

दुष्कर्म के मामले पर उठाए सवाल :डोटासरा ने कहा किअपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. नाबालिग बच्चियों के साथ रेप की घटना दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. अपराध और महिला अत्याचार में भरतपुर नंबर वन पर पहुंच चुका है. अनुसूचित जाति- जनजाति के साथ अत्याचार हो रहे हैं. राजस्थान में अपराधियों में भय खत्म होता नजर आ रहा है. आम जनता पेयजल और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है. प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. सरकार की ओर से इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details