जयपुर. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर लगाए गए आरोपों पर अब गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है. डोटासरा ने कहा कि वे (मदन दिलावर) मानसिक संतुलन खो चुके हैं. उनके जैसा शिक्षा मंत्री होना हमारे लिए शर्मसार करने वाला है. वे शिक्षा मंत्री हैं लेकिन शिक्षा के अलावा जो कुछ उनके मन में आता है, बोलते हैं. गालियां देनी होती है तो गालियां देते हैं. पहले भी किसी गांव में उन्होंने एक महिला के साथ धक्का-मुक्की की है. भाजपा सरकार में ऐसे शिक्षा मंत्री हैं तो शिक्षा और बच्चों का क्या हाल होगा ?
जरूरत पड़ेगी तो करेंगे मानहानि का केस : डोटासरा ने कहा कि उनके दोनों बयानों के बारे में मैंने वकील से सलाह ली है. अगर आवश्यकता पड़ी तो कोर्ट में मानहानि का केस भी करेंगे. डोटासरा ने मदन दिलावर को चुनौती देते हुए कहा कि हम इन्हें चुनौती देते हैं कि जो अपराधी हैं, उनको पकड़ों, लेकिन मदन दिलावर क्या एसओजी के मुखिया हैं या डीजीपी हैं य़ क्या वे गृह मंत्री हैं या देश के प्रधानमंत्री हैं ? ये किस हैसियत से बकवास कर रहे हैं. जो बात वो कह रहे हैं, वह बकवास है.
उनसे संभल नहीं रहा शिक्षा विभाग : गोविंद डोटासरा ने कहा कि ऐसी बात तो एक साधारण व्यक्ति को भी नहीं करनी चाहिए. जनप्रतिनिधि को तो बिलकुल नहीं करनी चाहिए. वे शिक्षा मंत्री हैं तो शिक्षा का विजन बताएं. शिक्षा का कोई विजन नहीं है. ऐसे बयान देना बताता है कि शायद वो मानसिक संतुलन खो चुके हैं. उनसे विभाग तो संभल ही नहीं रहा है.
इसे भी पढ़ें :प्रचार के दौरान मंत्री दिलावर का विरोध, दिलावर बोले- दुष्प्रचार के लिए समाजकंटकों ने की हरकत - Women protested in kota