हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव: कल से सजेंगे हरियाणा, उड़ीसा और तंजानिया के पवेलियन, 3 राज्यों के राज्यपाल और सीएम सैनी करेंगे शिरकत

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करने तीन राज्यों के राज्यपाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री पहुंचेगे.

INTERNATIONAL GEETA MAHOTSAV
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होंगे 3 राज्यों के राज्यपाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 17 hours ago

Updated : 16 hours ago

कुरुक्षेत्र: अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज 28 नवंबर से हो चुका है, जो 15 दिसंबर तक जारी रहेगा. 5 दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य कई मुख्य कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसको लेकर कुरुक्षेत्र ब्रह्मा सरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में तैयारियां जोरों पर चल रही है. इस बार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पार्टनर स्टेट उड़ीसा है, जबकि पार्टनर कंट्री तंजानिया है. हरियाणा के साथ-साथ इन दोनों पार्टनर स्टेट व कंट्री की संस्कृति को दर्शाने के लिए पुरुषोत्तमपुरा बाग में पवेलियन बनाए जा रहे हैं.

5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम (Etv Bharat)

उड़ीसा और तंजानिया का पवेलियन भी दिखेगा : कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर के बीचों-बीच स्थित पुरुषोत्तमपुरा बाग में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर एक बड़ा पंडाल तैयार किया गया है. इसके बिल्कुल बगल में हरियाणा और उड़ीसा और तंजानिया का पवेलियन बनाया जा रहा है. यहां उनकी संस्कृति को दर्शाया जाएगा. यहां पर उनके खाने के व्यंजन और पहनावे पर भी फोकस रहेगा. साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होंगे 3 राज्यों के राज्यपाल (Etv Bharat)

3 राज्यों के राज्यपाल होंगे शामिल : सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए विशेष तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचेंगे. उनके साथ-साथ हरियाणा के राज्यपाल, उत्तराखंड के राज्यपाल और केरल के राज्यपाल भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. पार्टनर स्टेट उड़ीसा के कल्चर मिनिस्टर और पार्टनर कंट्री तंजानिया के कल्चर मिनिस्टर भी कल्चर प्रोग्राम का शुभारंभ करने के लिए शामिल होंगे.

प्रशासन की ओर से किया गया निरीक्षण (ETV Bharat)

हरियाणा पवेलियन में देखें 'मिनी हरियाणा' : हरियाणा का पवेलियन काफी आकर्षण का केंद्र बना रहता है, जहां हरियाणा की संस्कृति को दर्शाया जाता है. यहां पर एक मिनी हरियाणा देखने को मिलता है, जहां पर पूरा एक गांव बसाया जाता है. यहां पर हरियाणा के प्रमुख व्यंजन के साथ-साथ उनके कला संस्कृति, गायन कला और सभी प्रकार की कला दर्शायी जाती है. 5 दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर तक सांस्कृतिक और मुख्य कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, जिसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. लाखों की संख्या में लोग यहां पवेलियन को देखने के लिए पहुंचते हैं.

ईटीवी भारत अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव से जुड़ी हर खबर आपसे साझा कर रहा है. आप महोत्सव से संबंधित हमारी इन रिपोर्ट्स को भी यहां क्लिक कर देख सकते हैं.

Last Updated : 16 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details