हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भांग की खेती को कैबिनेट से मिली मंजूरी पर बोले राज्यपाल, 'नशे के चलन से हिमाचल के बच्चे ना हो बर्बाद' - HEMP CULTIVATION IN HIMACHAL

हिमाचल में भांग की खेती को कैबिनेट से मिली मंजूरी पर राज्यपाल ने कहा इसका केवल औषधीय प्रयोग हो इस पर ध्यान देना होगा.

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 5:19 PM IST

शिमला: 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में निर्वाचन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया. जिसमें राज्यपाल हिमाचल शिव प्रताप शुक्ल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान राज्यपाल ने मतदान की शपथ दिलाई और विशेष मतदाताओं व मतदान के लिए बेहतर काम करने वालों को सम्मानित किया. वहीं, हिमाचल में भांग की खेती को कैबिनेट से मिली मंजूरी पर राज्यपाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

राज्यपाल ने हिमाचल में भांग की खेती को कैबिनेट से मिली सैद्धांतिक मंजूरी को लेकर चिंता जाहिर की. राज्यपाल ने कहा, "एक समय पर हिमाचल प्रदेश को मलाणा को लेकर गर्व था, विदेशों तक इसकी चमक थी. लेकिन आज इस चमक के नशे के कारण नौनिहालों को खोना पड़ रहा हैं. ऐसे में भांग का केवल औषधीय उपयोग हो इस बात पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. हिमाचल में दवाओं के सेंपल लगातार फैल हो रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है. सरकार को इस पर सख्त कार्रवाई कर दोषियों को दंडित करना चाहिए".

वहीं, राज्यपाल ने मतदाता दिवस को लेकर कहा कि नए मतदाता बने हैं और जो इस प्रक्रिया में योगदान देते हैं उनके लिए शुभ कामनाएं. निर्वाचन आयोग एक स्वतंत्र आयोग है, इतने बड़े लोकतंत्र में निष्पक्ष चुनाव करवाने का भारत से बाहर के भी लोगों ने सराहना की हैं. सभी लोगों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए.

वहीं, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हिमाचल के 55वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल वासियों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण हैं. सभी मिलजुल कर काम करें.

ये भी पढ़ें:पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सीएम सुक्खू की बड़ी घोषणा, '25 हजार होगी नई भर्तियां, 10 में से 6 वादों को किया पूरा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details