हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने शिमला में किया पुस्तक मेला का शुभारंभ, बोले- किताबों से बेहतर कोई मित्र नहीं - National book fair in Shimla - NATIONAL BOOK FAIR IN SHIMLA

Governor Inaugurates National Book Fair In Shimla: शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राष्ट्रीय पुस्तक मेला का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा पुस्तकों से बेहतर कोई मित्र नहीं होता है. पढ़िए पूरी खबर

Governor Inaugurates National Book Fair
पुस्तक मेला में राज्यपाल शिव प्रतास शुक्ल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 10:26 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आठवें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का शुभारम्भ किया. पुस्तक मेला सेंटर फॉर आर्ट एंड रीडरशिप केंद्र (ओकार्ड इंडिया), हिमालय साहित्य, संस्कृति एवं पर्यावरण मंच और नगर निगम शिमला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. यह मेला 30 जून, तक आयोजित किया जाएगा.

इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मेले के स्थानीय संयोजक के रूप में हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच के विशेष योगदान की सराहना की. उन्होंने शिमला में पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विगत आठ वर्षों से मंच के प्रयासों को भी सराहा. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि पुस्तकों से बेहतर कोई मित्र नहीं हो सकता, इसलिए वह भी इस पुस्तक मेले में अपने दोस्तों को मिलने आए हैं.

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि आज के डिजिटल परिवेश में जहां पढ़ने की क्षमता दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है. ऐसे में इन आयोजनों की महत्ता और अधिक बढ़ जाती है. इन आयोजनों के माध्यम से विभिन्न विषयों, धाराओं और विचारों पर आधारित पुस्तकें एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाई गई हैं, जिससे पाठकों को निश्चित रूप से लाभ होगा.

राज्यपाल ने आशा व्यक्त किया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन न केवल शिमला बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी निरंतर आयोजित किए जायेंगे. पुस्तक मेले में ओकार्ड इंडिया के निदेशक राकेश गुप्ता और हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच के अध्यक्ष एसआर हरनोट ने राज्यपाल का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें:योग दिवस की अनदेखी पर हिमाचल सरकार को राज्यपाल की फटकार, मेयर, एमएलए व आयुष मंत्री के न आने से राजभवन नाराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details