झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, लोगों को दिलाई स्वच्छता की शपथ - Governor Santosh Kumar Gangwar - GOVERNOR SANTOSH KUMAR GANGWAR

Swachhata hi seva abhiyan in Ranchi. रांची विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन समारोह में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता का महत्व बताया और लोगों को इसकी शपथ दिलाई.

Governor Santosh Kumar Gangwar
स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन पर गुब्बारा उड़ाते राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 1, 2024, 9:24 PM IST

रांची: स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन के अवसर पर मंगलवार को राजधानी के आर्यभट्ट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रांची विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना यानी एनएसएस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा सहित कई अधिकारी और एनएसएस के स्वयंसेवक मौजूद थे.

राज्यपाल ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

इस मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. साथ ही राज्यपाल ने खुद आर्यभट्ट कैंपस में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया. राज्यपाल ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन गुब्बारा उड़ाकर किया. इस दौरान उन्होंने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के एनएसएस टीम द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत 17 सितंबर से की गई थी, जिसका समापन 1 अक्टूबर को किया गया.

स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राज्यपाल ने बताया स्वच्छता का महत्व

इस मौके पर राज्यपाल ने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ और स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने की दिशा में सक्रिय योगदान दें. उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई का कार्य नहीं, बल्कि यह एक स्वस्थ और समृद्ध समाज की नींव है.

स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन कार्यक्रम में पुस्तक का विमोचन करते राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार. (फोटो-ईटीवी भारत)

बापू का जीवन स्वच्छता का प्रतीक

राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जीवन स्वच्छता और सादगी का प्रतीक था. उनका जीवन हमें सिखाता है कि स्वच्छता केवल एक बाहरी सफाई नहीं है, बल्कि यह हमारे आंतरिक मन और समाज का भी प्रतिबिंब है. उन्होंने स्वच्छता को एक स्वस्थ समाज के लिए अनिवार्य माना. ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान पूज्य बापू की इसी विचारधारा पर आधारित है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है.

रांची के आर्यभट्ट कैंपस में झाड़ू लगाते राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार. (फोटो-ईटीवी भारत)

स्वच्छ भारत अभियान बना जन आंदोलन

स्वच्छ भारत अभियान की 10वीं वर्षगांठ का उल्लेख करते हुए राज्पाल ने कहा कि वर्ष 2014 में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रारम्भ स्वच्छ भारत अभियान आज एक जन आंदोलन बन चुका है और लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करता है. एनएसएस स्वयंसेवकों के इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की राज्यपाल ने सराहना करते हुए कहा कि समाज में स्वच्छता का सकारात्मक संदेश पहुंचाना भावी पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा का कार्य करेगा.

लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाते राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार. (फोटो-ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ें-

रांची में युवाओं की टोली ग्रामीणों को पढ़ा रहा बापू के सिद्धांतों पर चलने का पाठ, गांव-गांव जाकर चला रहे स्वच्छता अभियान

गांधी जयंती पर सफाई कर्मचारी बने स्वच्छता पखवाड़ा के सम्मानित अतिथि, नगर निगम प्रशासक ने पांव पखार उतारी आरती

शिक्षा का मकसद केवल डिग्री लेना नहीं, जानिए राज्यपाल ने ऐसा क्यों कहा - 33rd Foundation Day

ABOUT THE AUTHOR

...view details