देवघर: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सोमवार को देवघर का दौरा किया. यहां उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा धाम मंदिर प्रांगण में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा की. मंदिर के वरिष्ठ पुजारी के द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ राज्यपाल ने भगवान शिव की पूजा की.
देवघर डीसी द्वारा राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का स्वागत (ETV Bharat) बाबा धाम मंदिर प्रांगण में द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक भगवान बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा की. मंदिर के गर्भ गृह में राज्यपाल ने बाबा भोलेनाथ का दूध से अभिषेक किया. इसके अलावा मंत्रोच्चारण के साथ वहां उपस्थित पंडा के द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ राज्यपाल की पूजा संपन्न कराई गयी. बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर उन्होंने प्रदेश और देशवासियों के बेहतर भविष्य की कामना भगवान से की है.
देवघर बाबा धाम में पूजा-अर्चना करते राज्यपाल (ETV Bharat) इससे पहले बाबा धाम मंदिर पहुंचने से पहले मंदिर प्रांगण में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे गए. वीआईपी गेट से किसी भी आम श्रद्धालुओं के आने की सख्त मनाही थी. मंदिर प्रांगण में पूजा के दौरान राज्यपाल के साथ संथाल के आयुक्त लाल चंद्र डाडेल, देवघर के उपायुक्त विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग सहित जिला के आला अधिकारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.
इससे पहले राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के देवघर पहुंचे पर जिला उपायुक्त के द्वारा देवघर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. यहां पर प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर देकर डीसी अगुवाई में राज्यपाल मंदिर प्रांगण पहुंचे. मंदिर प्रांगन में ही मंदिर समिति की ओर से राज्यपाल को मंदिर समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह दिया गया. देवघर बाबा धाम में पूजा करने के बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मोहनपुर प्रखंड के चितकाठ गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां से रवाना हुए.
इसे भी पढे़ं- खूंटी में कटहल प्रोसेसिंग यूनिट का झारखंड के राज्यपाल ने किया अवलोकन, कहा- कटहल से रोजगार भी होता है मालूम नही था - Jharkhand Governor visit
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पश्चिमी सिंहभूम का किया दौरा, खूंटपानी में ग्रामीणों से किया संवाद - Governor Santosh Kumar Gangwar
इसे भी पढ़ें- पहले के पीएम 1 रुपया भेजते थे तो 85 पैसा गायब रहता था, अब जनता को मिल रहा पूरा लाभ: राज्यपाल - Governor visit to Jamshedpur