झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला के रुगड़ी बाजार में राज्यपाल संतोष गंगवार का संवाद कार्यक्रम, चांडिल डैम से विस्थापित 116 गांवों का ग्रामीणों ने उठाया मुद्दा - Governor Santosh Gangwar

Governor Santosh Gangwar in Seraikela. सरायकेला के रुगड़ी बाजार में राज्यपाल संतोष गंगवार ने संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की. इस दौरान ग्रामीणों ने चांडिल डैम से विस्थापित हुए 116 गांवों का मुद्दा उठाया.

Governor Santosh Gangwar
सरायकेला में राज्यपाल संतोष गंगवार (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 2, 2024, 5:18 PM IST

सरायकेला : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत ईचागढ़ प्रखंड के रुगड़ी पंचायत में ग्रामीणों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. राज्यपाल ने कहा कि इन योजनाओं के संबंध में राय व सुझाव जानने आया हूं. प्रधानमंत्री चाहते हैं कि आप सभी को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले, यदि विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने में कोई परेशानी हो तो बताएं, ताकि सरकार व प्रशासन को इसकी जानकारी दी जा सके और आपकी समस्याओं का समाधान किया जा सके.

ग्रामीणों को संबोधित करते राज्यपाल संतोष गंगवार (ईटीवी भारत)

ग्रामीणों ने उठाया मुआवजे का मुद्दा

संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने चांडिल डैम से विस्थापित 116 गांवों के लोगों को अब तक मुआवजा नहीं मिलने की समस्या को जोरदार तरीके से उठाया. इसके अलावा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में हाथियों के आतंक का शिकार हो रहे ग्रामीणों को बचाने, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण से संबंधित कई समस्याएं राज्यपाल के समक्ष रखीं. जिस पर राज्यपाल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सभी योजनाओं को शत-प्रतिशत पूरा किया जाएगा.

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में किसानों के लिए ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना’, माताओं-बहनों के लिए ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ जैसी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. साथ ही, सबके पास अपना घर हो, इसके लिए आवास योजना की सुविधा भी उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि विभिन्न वैज्ञानिक शोधों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार का मानना ​​है कि आधे से अधिक बीमारियों का कारण दूषित पेयजल है. इस संदर्भ में, केंद्र सरकार सभी को नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है.

परिसंपत्तियों का वितरण

इस अवसर पर राज्यपाल ने सखी मंडल के सदस्यों के बीच सीआईएफ के तहत चेक वितरित किए तथा साथ ही लाभुकों के बीच उड़द मिनी किट (कृषि), मातृत्व मातृत्व सुविधा योजना, मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना (श्रम), प्रधानमंत्री मातृ वंदना, केसीसी, पीएमएफएमई, प्रधानमंत्री जन्म योजना, वन अधिकार पट्टा अधिनियम जैसी विभिन्न योजनाओं के तहत भूमि पट्टा का लाभ प्रदान किया. कार्यक्रम में ईचागढ़ विधायक सविता महतो, पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत, जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें:

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने लोहरदगा और गुमला का किया दौरा, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जाना हाल - Governor Santosh Kumar Gangwar

बोकारो पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार, 56 एकड़ में फैले आम के बाग और अमृत सरोवर का किया निरीक्षण

जामताड़ा में राज्यपाल संतोष गंगवार, मोहनपुर गांव के लोगों से की बातचीत - Independence Day 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details