जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार को जयपुर की पिंजरापोल गौशाला स्थित वैदिक वन औषधीय पौध केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने गौ माता की पूजा कर गौ सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों, दुर्लभ औषधीय पौधों, गौ-माता की विभिन्न प्रजातियों और गौ-उत्पादों के निर्यात के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. साथ ही वन औषधियों के संरक्षण, जैविक फसल उत्पादन, वनों के संरक्षण और पारिस्थितिकी संतुलन के लिए कार्य करने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने गौ माता के गोबर से बनी लकड़ी, अन्य उत्पादों का उपयोग करने और गौ-धन संरक्षण के लिए सबको मिलकर प्रयास करने पर भी जोर दिया.
अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के निमंत्रण पर राज्यपाल कलराज मिश्र पिंजरापोल गौशाला स्थित वैदिक वन औषधीय पार्क पहुंचे. इस अवसर पर राज्यपाल के हाथों से गौ माता की सवामणी का कार्यक्रम किया गया, जिसमें सूखे मेवे, खज़ूर, फल, सब्जी, गुड़, हरा चारा और दूसरे खाद्य पदार्थ अर्पित किए गए. राज्यपाल ने राज्यस्तरीय स्वयं सहायता समूहों की ओर से गाय के गोबर और लाख से बने चूड़े, दीपक, राखी बनाने का लाइव प्रदर्शन भी देखा.