नैनीताल:राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने शनिवार को नैनीताल राजभवन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक के प्रयोग से निर्मित राजभवन मैत्री चैटबॉट का लोकार्पण किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा अपने पांच प्रमुख मिशन में एआई को महत्वपूर्ण स्थान दिया है. उत्तराखण्ड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. यहां के युवा नई टेक्नोलॉजी को आत्मसात कर रहे हैं. उन्होंने कहा हमें अपनी क्षमता को पहचान कर राष्ट्र के विकास में योगदान देना होगा. उन्होंने कहा टेक्नोलॉजी के अधिक से अधिक प्रयोग से 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा. जिसमें एआई की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.
राज्यपाल ने कहा 2047 तक का समय एक ऐसा कालखंड है जिसमें एक मजबूत, आत्मनिर्भर देश के निर्माण में हमारी अमृत पीढ़ी की भूमिका अहम होगी. उन्होंने कहा विकास की यात्रा में और मानवता के कल्याण में टेक्नोलॉजी का सर्वोत्तम उपयोग बहुत सहायक सिद्ध होगा. जिसको देखते हुए मैत्री चैटबॉट एआई तकनीक से युक्त एक अभिनव प्रयास है. जिसमें राजभवन के विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध रहेगी. उपयोगकर्ता प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पा सकेंगे. विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. यह चैटबॉट राजभवन की वेबसाइट पर विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध रहेगी. इस अवसर पर मैत्री चैटबॉट के निर्माणकर्ता सिद्धार्थ माधव ने चैटबॉट के निर्माण एवं उपयोग संबंधी जानकारियां विस्तृत रूप से प्रस्तुत की.