अजमेर :राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े शनिवार को अजमेर के दौरे पर रहे. यहां ऋषि उद्यान में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय ऋषि मेले शामिल हुए. साथ ही मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने देश को रूढ़िवाद की जंजीरों से मुक्त कराया था. समाज सुधारक के रूप में महर्षि ने महिला शिक्षा का समर्थन और छुआछूत का विरोध किया था. महर्षि ने कहा था कि ईश्वर एक है और हम सब ईश्वर की संतान हैं. उनके सिद्धांत और जीवन आदर्श आज भी प्रासंगिक है.
उन्होंने कहा कि देश में कई धर्म हैं, जिनकी पूजा पद्धति अलग-अलग है. बावजूद इसके सबका ध्येय एक है और एक ही होना चाहिए और वो है भारत माता की जय. राज्यपाल ने कहा कि अंग्रेज जब भारत आए तब उन्होंने लोगों को कपास से कपड़ा बनाते देखा. वो इसे देखकर दंग रह गए थे और उन्होंने माना कि भारत में लोग विद्वान है. उन्होंने कहा कि तक्षशिला विश्वविद्यालय को जलाए जाने के पीछे भारत की ज्ञान और संस्कृति को खत्म करना था, लेकिन उस दौरान विद्वानों ने अपने मस्तिष्क में रखें ज्ञान को पुनः लिखा.