राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने चित्तौड़गढ़ में पहली बार जिला स्तरीय अधिकारियों से किया संवाद, कही ये बड़ी बात - GOVERNOR HARIBHAU BAGDE

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने चित्तौड़गढ़ में जिला स्तरीय अधिकारियों से संवाद किया और ​विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की

Governor Haribhau Bagde
राज्यपाल ने चित्तौड़गढ़ में अधिकारियों से संवाद किया (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 16, 2024, 8:48 PM IST

चित्तौड़गढ़: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट के ग्रामीण विकास अधिकरण सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों से संवाद किया और विभिन्न योजनाओं के जिला स्तर पर क्रियान्वयन पर चर्चा की. पहली बार किसी राज्यपाल ने इस प्रकार की बैठक ली है.

राज्यपाल ने विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों को आर्थिक रूप से संबल प्रदान कराने तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर जिला स्तर पर किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि किसी भी वस्तु का उत्पादन करना आसान होता है, लेकिन इसकी मार्केटिंग भी उतनी ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों को स्थानीय तथा अन्य स्तर पर पर्याप्त मार्केटिंग कराने के अधिकारी प्रयास करें, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके. उन्होंने जिले में चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा भी की. राज्यपाल ने मेडिकल कॉलेज में स्थानीय स्तर पर तैयार होने वाले चिकित्सकों के स्थानीय स्तर पर सेवाएं देने के प्रयास करने को कहा.

पढ़ें: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने किए श्रीनाथजी के दर्शन, देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना

पीएम आवास के नवाचार को सराहा:राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी में वंचितों को लाभ देने एवं अब तक की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली. जिला प्रशासन की ओर से धनतेरस पर स्वीकृत आवासों का शिलान्यास करने के नवाचार को सराहा. उन्होंने लखपति दीदी बनाने के लिए किए जा रहे जिला स्तरीय प्रयासों की जानकारी जिला कलेक्टर आलोक रंजन से ली. राज्यपाल ने बैठक में केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों सहित विभिन्न योजनाओं को जिला स्तर एवं ग्रामीण स्तर पर क्रियान्वयन को लेकर जानकारी ली. बैठक में राज्यपाल ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिला स्तर पर लगाए गए पेड़ों एवं उनकी सुरक्षा पर भी चर्चा की. बैठक में जिला कलक्टर ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी और जिले में हुए विभिन्न नवाचारों के बारे में बताया. बैठक में जिला कलक्टर ने राजीविका द्वारा तैयार बैग देकर राज्यपाल का स्वागत किया.

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भू अभिलेख रामचंद्र खटीक, डीएफओ विजय शंकर पांडे, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे. इससे पूर्व चित्तौड़गढ़ आने पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने राज्यपाल की अगवानी की और उन्हें दुर्ग पर विजिट के लिए ले गए. यहां राज्यपाल ने विभिन्न प्राचीन स्मारक का अवलोकन किया. राज्यपाल ने विजय स्तंभ पर फोटो भी खिंचवाए. बैठक के बाद राज्यपाल सड़क मार्ग से उदयपुर चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details