उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय ऋषिकुल के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल, प्रयागराज कुंभ का अनुभव किया शेयर - GOVERNOR GURMEET SINGH

उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय ऋषिकुल के दीक्षांत समारोह में शिरकत की.

rishiku
आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय ऋषिकुल का दीक्षांत समारोह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2025, 7:55 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह आज मंगलवार 25 फरवरी को हरिद्वार दौरे पर थे. हरिद्वार में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय ऋषिकुल के दूसरे दीक्षांत समारोह में शिरकत की. इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के 20 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित भी किया. इसके साथ ही राज्यपाल सिंह ने प्रयागराज कुंभ के अपने अनुभव को भी शेयर किया.

इस मौके पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की चिकित्सा प्रणाली आयुर्वेद से समाधान का इंतजार कर रही है. जिस तरह से उत्तराखंड के आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय ने काम किया है, उससे उन्हें पूरा विश्वास है कि भविष्य में आयुर्वेदिक की डिमांड, जाहे वो फार्मेसी हो या फिर आयुर्वेदिक डॉक्टर हो उसे पूरा करेगा.

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बताया कि हाल ही में उत्तराखंड के अंदर वर्ल्ड कांग्रेस ऑन आयुर्वेद किया था. इस कार्यक्रम में चर्चा की गई थी कि कैसे आयुर्वेद को पूरा दुनिया फैलाया जा सके. लाइफ स्लाइड की कई ऐसी बीमारियां है, जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कैंसर और माइग्रेन ऐसे बीमारियों है, जिनका इलाज आयुर्वेद के पास बहुत अच्छा है.

प्रयागराज कुंभ का अनुभव शेयर किया: उत्तराखंड में भी 2027 में अर्ध कुंभ होने वाला है, उसको लेकर जब राज्यपाल गुरमीत सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो दो दिन पहले ही प्रयागराज कुंभ में स्नान करके आए है. उन्हें ऐसा लगता है कि महाकुंभ का जो आनंद है, वो सिर्फ उत्तराखंड ही जान सकता है.

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रयागराज कुंभ के इंतजामों की तारीफ भी की है. प्रयागराज कुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशी थी. उत्तराखंड ने भी प्रयागराज कुंभ से बहुत कुछ सीखा है. ताकि हरिद्वार और ऋषिकेश में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सके.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details