करनाल: बाल दिवस के अवसर पर माता प्रकाश कौर वाणी और श्रवण निशक्त जन कल्याण केंद्र करनाल की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. राज्यपाल ने इस अवसर पर करीब 25 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित सभागार कक्ष का उद्घाटन भी किया
इस अवसर पर, राज्यपाल ने कहा कि यह हम सब का परम सौभाग्य है कि बाल दिवस के अवसर पर माता प्रकाश कौर वाणी एवं श्रवण निशक्तजन कल्याण केंद्र करनाल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मूक और बधिर बच्चों के साथ उत्सव मनाया जा रहा है. 14 नवंबर को बाल दिवस हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की याद में मनाया जाता है, क्योंकि वो बच्चों को बहुत ही ज्यादा प्यार और स्नेह करते थे.
सांकेतिक भाषा नई शिक्षा नीति में शामिल : उन्होंने कहा कि मूक एवं बधिर बच्चों के लिए हरियाण सरकार और केंद्र सरकार ने बहुत सी योजनाएं चलाई हुई है, इन बच्चों को प्रति महीना 2500 रूपये पेंशन दी जाती है और उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी सरकार ने विशेष योजना चलाई हुई है. इन बच्चों को समाज के साथ जोड़ने के लिए और समाज को उनके साथ जोड़ने के लिए सांकेतिक भाषा को नई शिक्षा नीति में लागू किया गया है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी अच्छा कदम है ताकि हम ऐसे बच्चों के सभी बातों को समझ सके और उनके जीवन को और आसान बना सके.
अभिभाषण जनादेश का प्रतिरूप: विधानसभा में हुए राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि कल विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई थी और मैंने उसमें अभिभाषण देकर उसकी शुरुआत की थी. हरियाणा में पूर्ण समर्थन से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि मेरा जो कल भाषण हुआ है वह जनादेश का प्रतिरूप है. उन्होंने कहा कि हरियाणा एक हरियाणवी एक के ऊपर काम किया जा रहा है और हर समाज के लिए योजनाएं लागू की जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :हरियाणा में कोहरे और वायु प्रदूषण का डबल अटैक! बीते 24 घंटे में 3.7 डिग्री गिरा तापमान, जानें मौसम का हाल