बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अयोध्या की तर्ज पर डेवलप हो रहा पुनौरा धाम, सरकार करोड़ों खर्च कर पर्यटकों को देगी ये सुविधाएं

पुनौरा धाम मंदिर को बेहतर पर्यटकीय सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सरकार 120 करोड़ रुपये खर्च कर भूमि अधिग्रहण करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2024, 9:04 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार केसीतामढ़ी में माता जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम मंदिर के लिए राज्य सरकार के बाद केंद्र सरकार ने पिटारा खोल दिया है. अयोध्या की तर्ज पर माता जानकी के मंदिर का विकास किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने भूमि अधिग्रहण के लिए 120 करोड़ रुपए की सौगात दी है.

राज्य सरकार ने दिए थे 72 करोड़: मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी जिला के पुनौरा धाम मंदिर के आसपास बेहतर पर्यटकीय सुविधाओं के विकास एवं आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पुनौरा धाम मंदिर के विकास के लिए 72.47 करोड़ रुपए दिए थे तो वहीं अब सरकार भूमि अधिग्रहण के लिए 120 करोड़ रुपए देकर बड़ी सौगात दी है.

पुनौरा धाम मंदिर (ETV Bharat)

पुनौरा धाम का विकास:वर्तमान में रामायण परिपथ के अंतर्गत अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक निश्चित रूप से जानकी की जन्म भूमि के दर्शन के लिए पुनौरा धाम पहुंचते हैं. अयोध्या से पुनौरा धाम जोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग भी बनाया जा रहा है. सुविधा बेहतर होने के कारण पुनौरा धाम में श्रद्धालु और पर्यटक अधिक संख्या में आएंगे.

"केंद्र और राज्य सरकार का यह कदम सराहनीय है. मंदिर विकसित होने से जहां लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं माता जानकी के दर्शन को लेकर देश-विदेश से लोग अधिक से अधिक संख्या में आएंगे."- कौशल किशोर दास, महंत

ETV Bharat GFX (ETV Bharat)

योजना से होगा विकास: इस योजना के तहत परिक्रमा पथ, सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका, जानकी महोत्सव क्षेत्र का विकास, सुंदर वास्तुशिल्प से सुसज्जित दीवारें, पार्किंग और अन्य पर्यटकीय सुविधाओं का विकास वर्तमान में किया जा रहा है. इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी और सरकार को राजस्व मिलेगा. स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और व्यापार की संभावनाएं भी सृजित होगी.

50 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू: मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी जिला के पुनौरा धाम मंदिर के आस-पास बेहतर पर्यटकीय सुविधाओं के विकास एवं आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

"जानकी मंदिर के आसपास के क्षेत्र को विकसित होने पर लोगों को रोजगार मिलेगा. करोड़ों की संख्या में लोग सीतामढ़ी आकर माता जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम का दर्शन करेंगे."-श्रवण कुमार, सदस्य, पुनौरा धाम ट्रस्ट समिति

पुनौरा धाम में उत्सव का माहौल (ETV Bharat)

विश्व में होगा सीतामढ़ी का नाम: माता सीता के भव्य मंदिर निर्माण के बाद देश ही नहीं, विश्व में भी सीती माता के जन्मस्थली को लेकर जिले का मान बढ़ेगा. देश में लोग पहले यह नहीं जानते थे की माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी पुनौरा धाम है लेकिन भव्य मंदिर के निर्माण के बाद पूरे विश्व के लोग जानेंगे कि माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम है.

पुनौरा गांव में है माता सीता की जन्मभूमि :बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी से करीब 5 किलोमीटर दूर शहर के पश्चिम में पुनौरा गांव में मां जानकी का मंदिर है. माना जाता है कि माता सीता का जन्म इसी स्थान पर हुआ था. यहां आस-पास मां सीता और राजा जनक से जुड़े कई तीर्थ स्थल हैं.

लोकसभा चुनाव के दौरान मां सीता की जन्मस्थली पहुंचे थे राजनाथ सिंह (ETV Bharat)

क्या है मान्यता? : पुनौरा धाम से जुड़ी एक कथा प्रचलित है. बताया जाता है कि मिथिला में एक बार भीषण अकाल पड़ा था. तब पुरोहित ने राजा जनक को खेत में हल चलाने के लिए कहा. जिसके बाद राजा ने खेत में हल चलाना शुरू किया, तभी राजा का हल खेत में एक जगह अटक गया. उन्होंने जब जमीन को थोड़ा खोदा तो वहां से मिट्टी का एक पात्र निकला, जिसमें से मां सीता शिशु अवस्था में निकली.

ये भी पढ़ें

दिवाली पर श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, माता सीता की जन्मस्थली में अपने नाम से जलवा सकते हैं दीया

अयोध्या से सीतामढ़ी तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण पर लगी मुहर, नीतीश ने कहा- 'Thank You मोदी जी'

अयोध्या से मां सीता की जन्मस्थली तक वंदे भारत चलाने की मांग, पीएम मोदी को सीएम नीतीश ने लिखा खत - Demand for train to Sitamarhi

पुनौरा धाम के विकास को लेकर CM नीतीश एक्टिव, बोले- माता जानकी मंदिर का पुनर्विकास कार्य भव्य ढंग से करायें - Punaura Dham

ABOUT THE AUTHOR

...view details